प्रेम विवाह का ऐसा अंत: पति ने पत्नी की काटी गर्दन, फिर खुद को किया खत्म; दिल दहला देने वाली है घटना


पत्नी को चाकू मारकर पति ने की आत्महत्या- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
पत्नी को चाकू मारकर पति ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने आपसी विवाद के चलते अपनी पत्नी की चाकू से गर्दन काट दी और फिर उसने खुद आत्महत्या कर ली। गंभीर रूप से घायल पत्नी का इलाज बदायूं के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस ने पति के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना संभल के बहजोई थाना इलाके के दिलबोरा गांव की है। 

पुलिस के अनुसार, गांव के रहने वाले करन मौर्य ने अपनी पत्नी सपना जाटव के साथ लव मैरिज की थी। दोनों के बीच रविवार की सुबह किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि करन ने चाकू से अपनी पत्नी सपना की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

बस स्टैंड के पास पड़ी हुई थी महिला

गंभीर रूप से घायल होने के बाद, सपना खुद ई-रिक्शा से बदायूं में अपने मायके इस्लामनगर चली गई। यहां बस स्टैंड के पास घायल अवस्था में पड़ी मिली, जिसकी सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची इस्लामनगर पुलिस ने पाया कि महिला की गर्दन कटी हुई है और वो बोल नहीं पा रही है। आनन-फानन में पुलिस ने महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बदायूं मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत गंभीर है।

इधर, बदायूं पुलिस अभी महिला के साथ हुई घटना की जांच कर ही रही थी, तभी संभल पुलिस द्वारा जानकारी मिली कि बहजोई थाना क्षेत्र के गांव दिलबोरा में युवक करन ने सुसाइड कर लिया है, जो सपना का पति है।

पुलिस का बयान

अपर पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) अनुकृति शर्मा ने पूरे मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि करन और सपना के बीच आपसी विवाद हुआ था, जिसके बाद करन ने पत्नी पर हमला किया। पत्नी खुद गंभीर हालत में ई-रिक्शा से बदायूं इस्लामनगर चली गई। इस दौरान बस स्टैंड से पुलिस ने इलाज के उसे मेडिकल कॉलेज भेजा। इसके बाद सूचना मिली कि उसका पति करन ने आत्महत्या कर ली है। मृतक युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अभियोग पंजीकृत कर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट- रोहित व्यास)

ये भी पढ़ें-

मुंबई में नशेड़ियों का पुलिसवालों पर चाकू से हमला, छाती-पेट और कान को किया जख्मी

ग्रेटर नोएडा: पत्नी को जलाकर मार डाला था, विपिन का पुलिस ने किया एनकाउंटर, पैर में मारी गोली





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *