
एनकाउंटर के बाद बरामद हथियार, लूटपाट के सामान और फर्जी पुलिस आईकार्ड
बांदा: बांदा पुलिस ने अंतर राज्यीय ईरानी गैंग के दो सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। गैंग के सदस्य पुलिस का भेष रखकर लोगों के साथ लूटपाट और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे। एनकाउंटर में दो बदमाश घायल हो गए हैं। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
ऑपरेशन त्रिनेत्र में मिली सफलता
ये बदमाश महाराष्ट्र पुलिस का भेष रखकर बांदा जिले में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। हाल ही में इन बदमाशों ने एक महिला को गुमराह कर लूट और टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम दिया था। बांदा पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र चलाकर दोनों शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।
फर्जी पुलिस का आईडी कार्ड बरामद
दोनों बदमाशों के कब्जे से लूट टप्पेबाजी का समान, दो तमंचे, कारतूस सहित पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड और बाइक बरामद किया गया है। आरोपी सलमान अली व साहिल फिरोज दोनों मध्य प्रदेश के रहनेवाले हैं। इन पर पहले से ही लूटपाट और टप्पेबाज़ी के चार मामले दर्ज हैं।
खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने घेरा
बता दें कि कुछ दिन पूर्व एक महिला के साथ पुलिस बनकर टप्पे बाजी की घटना हुई थी। इसके अलावा कई जगह ऐसी शिकायतें आ रही थी कि कुछ लोग गैंग बनाकर टप्पेबाजी कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर बांदा जनपद के मटोध थाना अंतर्गत पुलिस ने जब उक्त लोगों की घेराबंदी की तो जवाब में बदमाशों ने भी फायर कर दिया। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है। दोनों ही बदमाश सलमान और फिरोज को पुलिस की गिरफ्तार में हैं। यह लोग उत्तरप्रदेश के अलावा मध्यप्रदेश, राजस्थान में भी घटनाओं को अन्जाम देते थे।
रिपोर्ट-पंकज द्विवेदी, बांदा
