संजू सैमसन का दांव हुआ फेल, नंबर-6 पर उतरकर भी नहीं चला बल्ला, 22 गेंदों में बनाए सिर्फ 13 रन


sanju samson- India TV Hindi
Image Source : GETTY
संजू सैमसन

एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग 2025 में खेल रहे हैं। जहां उन्होंने एलेप्पी रिपल्स के खिलाफ ओपनिंग नहीं की, बल्कि नंबर-6 पर खेलने के लिए उतरे। फिर भी वह खास कमाल नहीं दिखा पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। उनका मिडिल ऑर्डर में खेलने का दांव नहीं चल पाया।

संजू ने 22 गेंदों में बनाए सिर्फ 13 रन

एलेप्पी रिपल्स के खिलाफ संजू सैमसन ने 22 गेंदों में सिर्फ 13 रन बनाए। इसमें वह एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए। वह जलज सक्सेना की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने जलज के खिलाफ बड़ा स्ट्रोक लगाने की कोशिश की, लेकिन अक्षय चंद्रन ने उनका कैच पकड़ लिया और उन्होंने पवेलियन लौटना पड़ा।

एशिया कप के लिए मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं संजू

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टी20 टीम में अभिषेक शर्मा, संजू सैसमन और शुभमन गिल सहित तीन ओपनर्स को मौका मिला है। इस बात की पूरी संभावना है कि भारतीय टीम के लिए प्लेइंग इलेवन में अभिषेक और गिल ओपनिंग करने उतरें और संजू को मिडिल ऑर्डर में खिलाया जा सकता है। शायद इसी वजह से उन्होंने एशिया कप 2025 पहले मिडिल ऑर्डर में खेलने का फैसला किया हो। लेकिन यहां उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं।

कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने जीता मैच

संजू सैमसन के खराब प्रदर्शन के बाद ही कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए। टीम के लिए विनूप मनोहारन ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अल्फी फ्रांसिस जॉन ने 31 रनों का योगदान दिया। इसके बाद लेप्पी रिपल्स की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाया और पूरी टीम 149 रनों पर ही सिमट गई। टीम के लिए अक्षय चंद्रन ने 33 रनों का योगदान दिया। लेकिन उनकी टीम को 34 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।

यह भी पढ़ें:

वनडे वर्ल्ड कप 2027 के प्लान का हुआ खुलासा, साउथ अफ्रीका करेगा 44 मैचों की मेजबानी

रोहित ने खेली तूफानी पारी, हनुमा विहारी की टीम को मिली आंध्रा प्रीमियर लीग के फाइनल में करारी हार

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *