
Image Source : freepik
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग हर छोटी बड़ी बात का बहुत ज़्यादा स्ट्रेस लेने लगे हैं जिसका खामियाजा हमारा शरीर कई बीमारियों के रूप में चुकाता है। तनाव हमारे शरीर पर दीमक की तरह वार करता है और उसे अंदर से खोखला बना देता है। दरअसल, जब हम लगातार तनाव में रहते हैं, तो शरीर में कोर्टिसोल हॉर्मोन का स्तर बढ़ जाता है जो कई समस्याओं की वजह बनता है। चलिए जानते हैं ज़्यादा स्ट्रेस लेने से कौन कौन सी परेशानियां हो सकती हैं। साथ साथ ही इसे कंट्रोल कैसे करें?

Image Source : freepik
कोर्टिसोल हॉर्मोन हमारे हृदय गति और रक्तचाप को बढ़ाता है। यह हमारी पाचन क्रिया को धीमा कर देता है, जिससे एसिडिटी, कब्ज और पेट से जुड़ी अन्य समस्याएँ हो सकती हैं। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमज़ोर कर देता है, जिससे हम आसानी से बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। यह अनिद्रा और वज़न बढ़ने का कारण भी बन सकता है।

Image Source : freepik
लगातार तनाव से सिर्फ़ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बुरी तरह प्रभावित होता है। इससे चिंता, अवसाद और चिड़चिड़ापन जैसी समस्याएँ हो सकती हैं जो हमारे दैनिक जीवन और रिश्तों को भी प्रभावित करती हैं।

Image Source : freepik
रोज़ाना 30 मिनट की सैर, योग या कसरत करने से तनाव पैदा करने वाले हॉर्मोन कम होते हैं और ‘फील-गुड’ हॉर्मोन, एंडोर्फिन का उत्पादन बढ़ता है। संतुलित और पौष्टिक भोजन करें। ताज़े फल, सब्ज़ियाँ, और साबुत अनाज खाने से शरीर और दिमाग स्वस्थ रहता है।

Image Source : freepik
नींद की कमी से तनाव का स्तर और भी बढ़ सकता है इसलिए हर रात 7-8 घंटे की गहरी नींद लें। रोज़ाना कुछ मिनट ध्यान करने से दिमाग शांत होता है और तनाव कम होता है। अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। अपनी भावनाओं को उनके साथ बाँटने से मन हल्का होता है।