1 रुपये में जीत सकते हैं 4999 रुपये वाला रिचार्ज, Vi के इस ऑफर ने करोड़ों यूजर्स की कराई मौज


vodafone idea recharge plan- India TV Hindi
Image Source : VODAFONE IDEA
वोडाफोन आइडिया लोगो

1 रुपये में आपको 4,999 रुपये का रिचार्ज प्लान मिल सकता है। वोडाफोन-आइडिया ने एक खास ऑफर की घोषणा की है, जिसमें यूजर्स 1 रुपये खर्च करके कंपनी के 365 दिन की वैलिडिटी वाले सबसे प्रीमियम प्लान जीत सकते हैं। कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। वोडाफोन-आइडिया ने हाल ही में देश के कई शहरों में 5G सर्विस लॉन्च की है। जल्द ही, देश के सभी बड़े शहरों में 5G सेवाएं शुरू हो सकती हैं।

क्या है ऑफर?

Vi ने अपने ब्लॉग-पोस्ट में बताया कि यूजर्स Vi ऐप के जरिए इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं। यूजर्स को इसके लिए Vi ऐप लॉन्च करने के बाद गैलेक्सी शूटर्स गेम को लॉन्च करना होगा। इस गेम में यूजर्स को ड्रोन को गिराकर जेम्स कलेक्ट करने होंगे। यूजर्स Gems कलेक्ट करके 1 रुपये में 4,999 रुपये वाला एनुअल रिचार्ज प्लान जीत सकते हैं।

Vi के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, 25 जेम्स जीतने वाले यूजर्स को 50 रुपये का अमेजन गिफ्ट वाउचर मिलेगा। 300 विजेताओं को इसका लाभ मिलेगा। वहीं, 75 जेम्स जीतने वालों को 1 रुपये में 10GB डेटा और 16OTT ऐप्स का एक्सेस Vi मूवीज और टीवी ऐप के जरिए मिलेगा। हालांकि, यह ऑफर केवल 30 विजेताओं को दिया जाएगा।

150 जेम्स जीतने वाले 30 विजेताओं को 1 रुपये में 50GB वाला डेटा पैक मिलेगा, जिसकी कीमत 348 रुपये है। यह पैक 28 दिनों तक वैलिड रहेगा। वहीं, 300 जेम्स जीतने वाले यूजर्स को 1 रुपये में 4,999 रुपये का एनुअल रिचार्ज मिलेगा। इसमें यूजर्स को अमेजन प्राइम के साथ-साथ 16 OTT ऐप्स का लाभ मिलेगा। 15 विजेताओं को वोडाफोन-आइडिया की तरफ से यह ऑफर मिलेगा। यूजर्स 31 अगस्त 2025 तक इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं।

4999 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन-आइडिया का यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को इसमें डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। यही नहीं, इस प्लान में पूरे साल के लिए Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही, Vi Movies & TV ऐप के जरिए 16 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें –

बिना नेटवर्क के भी होगी वाट्सऐप वीडियो कॉलिंग, Google के किया सबको हैरान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *