
25 और 26 अगस्त को जयपुर में स्कूल रहेंगे बंद (सांकेतिक फोटो)
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर चल रहा है, जिससे बहुत से इलाकों में आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में राजस्थान के जयपुर जिले में भारी बारिश को देखते हुए सोमवार, 25 अगस्त एवं मंगलवार 26 अगस्त को समस्त आंगनबाड़ी केंद्र एवं राजकीय गैर राजकीय विद्यालय बंद रहेंगे। इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने आदेश जारी किए।
मौसम विभाग ने भारी से अति भारी बारिश का दौर अभी जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, मानसून ‘ट्रफ लाइन’ राज्य से होकर गुजर रही है, जिसके चलते दक्षिण व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 24 अगस्त को भी भारी, अतिभारी व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम केंद्र के अनुसार, कई जगहों पर भयानक बारिश का दौर 25-26 अगस्त को भी जारी रहेगा।
‘कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और टोंक में बाढ़ जैसी स्थिति’
बता दें कि लगातार मूसलाधार बारिश से राजस्थान के कुछ हिस्सों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश से जलभराव के चलते सैकड़ों लोगों को सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य के पूर्वी हिस्सों में निरंतर बारिश हो रही है जिससे बहुत से शहरों के निचले इलाकों में पानी जमा हो गया और रोड व रेल संपर्क बाधित हुआ है। उन्होंने बताया कि कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और टोंक में बाढ़ जैसी स्थिति है।
ये जिले सबसे अधिक प्रभावित जिलों में शामिल
राजस्थान के कोटा, सवाई माधोपुर, बूंदी व टोंक जिला अत्यधिक बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित जनपदों में शुमार हैं। राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह से ही भारी बारिश का दौर शुरू हो गया। आमेर किला परिसर के रास्ते में एक दीवार का हिस्सा ढह गया हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार दिन में करौली में 41. 5 मिलीमीटर, अंता-बारां व चित्तौड़गढ़ में 39 मिमी, दौसा में 33. 5 मिमी, जयपुर में 29.5 मिमी, वनस्थली में 20.4 मिमी, कोटा में 18 मिमी, भीलवाड़ा में 17 मिमी, पिलानी व सीकर में 15 मिमी व अजमेर में 10.8 मिमी बारिश हुई। (Input With PTI)