
बाइक का लॉक तोड़कर उसे ले जाता चोर
सूरत: देशभर में बाइक और कार चोरी के तमाम मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन ताजा मामला चौंकाने वाला है। गुजरात के सूरत में एक चोर ने महज 15 सेकंड के अंदर रॉयल इनफील्ड की बाइक क्लासिक 350 का हैंडल लॉक तोड़ दिया और बाइक को लेकर चंपत हो गया।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। लेकिन चोर यहीं नहीं रुका, उसने बाइक के मालिक को फोन किया और उससे 3000 रुपए भी अपने अकाउंट में डलवाए, फिर मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया।
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया में चोरी की घटना से जुड़ा एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो सूरत के सरथाना थाना के योगीचोक इलाके का है। एक व्यापारी ने अपनी रॉयल इनफील्ड मोटर साइकिल सर्विस करवाने के लिए सर्विस स्टेशन में रखी थी। वहां से चोर सिर्फ 15 सेकंड में इसका लॉक अपने पैर से तोड़कर, इसे अपने साथ ले गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
घटना के ठीक 25 मिनट के बाद पार्किंग में खड़ी दूसरी मोटर साइकिल का भी इसी तरह लॉक तोड़ा गया और चोर उसे भी लेकर फरार हो गया। सूरत की दोनों घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो गई हैं और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इसमें चोर की चालाकी और तेजी साफ नजर आ रही है।
शातिर चोर की चालाकी
चोर इतना शातिर है कि चोरी की हुए रॉयल इनफील्ड के मालिक को फोन करता है कि आपकी बाइक किस जगह है वो मुझे पता है, अगर आप जानना चाहते हो तो मुझे 2500 रूपये का ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ेगा। बाइक के मालिक ने उसके मोबाइल पर 2500 रुपए का पेमेंट भी कर दिया। लेकिन बाइक चोर ने और 500 रुपए मांगे तो मालिक ने भी 500 रुपए का पेमेंट चोर के अकाउंट में कर दिया।
लेकिन चोर ने मालिक को बाइक की लोकेशन नहीं बताई और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। मालिक की बाइक भी गई और 3000 हजार रुपए भी चले गए।
रॉयल इनफील्ड बाइक के मालिक पार्थ कुकड़िया ने बताया कि मैंने 23 जुलाई को डेढ़ लाख रुपये में बाइक खरीदी थी। मैंने 6 अगस्त को इसकी सर्विस करवाने के लिए इसे गैरेज में रखा था। 7 अगस्त सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर चोर बाइक का लॉक तोड़कर गाड़ी लेकर फरार हो गया। पार्थ ने बताया कि मैंने सरथाना थाने में सबूत के साथ सीसीटीवी देकर शिकायत दर्ज करवाई है। अभी तक चोर पकड़ा नहीं गया है। (इनपुट: शैलेष चांपानेरिया)
