VIDEO: तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को दी शादी करने की सलाह तो राहुल गांधी बोले- ‘मुझ पर भी लागू होता है’


Tejashwi Yadav, Chirag Paswan, Rahul Gandhi,- India TV Hindi
Image Source : ANI/VIDEO SCREENGRAB
अररिया में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान

पटना: बिहार के अररिया में तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर जो कहा, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने पूछा कि चिराग पासवान ने कहा था कि तेजस्वी यादव, राहुल गांधी के पिछलग्गू बन गए हैं। इस पर आपका क्या कहना है।

तेजस्वी ने क्या कहा?

पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “कुछ लोग व्यक्ति विशेष के हनुमान हैं, लेकिन हम जनता के हनुमान हैं। चिराग पासवान आज कोई मुद्दा नहीं हैं। मैं निश्चित रूप से उन्हें सलाह दूंगा। वो हमारे बड़े भाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द शादी कर लेनी चाहिए।”

राहुल ने कही ये बात

तेजस्वी के बयान पर पास में बैठे राहुल गांधी ने कहा, “यह बात मुझ पर भी लागू होती है।” इसको सुनकर सभी हंसने लगे और तेजस्वी ने हंसते हुए कहा कि वो तो पापा आपसे कब से कह रहे हैं। इस पर राहुल ने हंसते हुए कहा, “नहीं, चल रही है इनके फादर के साथ।”

राहुल ने SIR को लेकर साधा निशाना

राहुल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “BJP को SIR से कोई शिकायत क्यों नहीं है? क्या उनके वोटरों के नाम नहीं काटे गए? यात्रा में अब तक हज़ारों ऐसे लोगों से मिला हूं जिनके नाम SIR में वोटर लिस्ट से हटा दिए गए – ज़्यादातर ग़रीब, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, किसान और मज़दूर। बिल्कुल साफ है – EC और BJP मिलकर विपक्ष के वोट मिटा रहे हैं।”

गौरतलब है कि राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं, जिसमें तेजस्वी यादव उनके साथ हैं। उनकी रैलियों में खूब भीड़ हो रही है और वह बीजेपी सरकार पर SIR और वोट चोरी के मुद्दे पर निशाना साध रहे हैं। तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की ये जोड़ी क्या कमाल दिखा पाती है, ये तो चुनाव के नतीजों के बाद ही पता लग पाएगा।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *