
डाने वैन नीकर्क
साउथ अफ्रीका के स्टार प्लेयर डाने वैन नीकर्क ने मार्च 2023 में संन्यास का ऐलान कर दिया था। अब उन्होंने संन्यास से वापसी की घोषणा कर दी है और उन्हें साउथ अफ्रीका के ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा बनाया गया है। ऐसे में आने वाले समय में उनकी साउथ अफ्रीकी टीम के लिए खेलने की उम्मीद बढ़ी है।
डाने वैन नीकर्क ने इस वजह से क्रिकेट साउथ अफ्रीका से मांगी माफी
डाने वैन नीकर्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मुझे यह ऐलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास से वापसी का फैसला किया है। गुजरा हुआ समय मुझे याद दिलाएगा कि मैंने अपने देश की तरफ से खेलने का कितना बड़ा मौका गंवाया है। मैं उस अवसर को फिर से पाने के लिए अपना सब कुछ देने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। जिस तरह से मैंने अपने संन्यास को हैंडल किया है। उसके लिए मैं क्रिकेट साउथ अफ्रीका और क्रिकेट परिवार से माफी मांगती हूं।
उन्होंने आगे लिखा है कि मैं इस अवसर के लिए तहे दिल से आभारी हूं कि मुझे उम्मीद है कि एक दिन मैं इंटरनेशनल मंच पर फिर से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाउंगी। मुझे पता है कि टीम और महिला क्रिकेट का स्तर लगातार बढ़ रहा है और मैं इसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने को तैयार हूं। इस सफर में साथ देने के लिए सभी का शुक्रिया।
वनडे क्रिकेट में साल 2014 में किया था डेब्यू
डाने वैन नीकर्क ने साउथ अफ्रीका महिला टीम के लिए साल 2014 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही उन्होंने 107 वनडे मैचों में कुल 2175 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा उन्होंने दमदार गेंदबाजी से 138 विकेट भी चटकाए।
T20I क्रिकेट में बनाए 1800 से ज्यादा रन
वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डाने वैन नीकर्क ने साल 2009 में डेब्यू किया था। इसके बाद 86 T20I मैचों में कुल 1877 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकले। इसके अलावा उन्होंने 65 विकेट भी हासिल किए।
यह भी पढ़ें:
बाल- बाल बचा पाकिस्तान, इस टीम की वजह से नहीं हो पाया नुकसान
हॉकी एशिया कप के लिए भारतीय टीम की ये है सबसे बड़ी ताकत, कमजोरी पर डाल लें एक नजर