
परम सुंदरी और वश लेवल 2
अगस्त का महीना खत्म होने वाला है, जिसके पहले कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ओटीटी के अलावा इस हफ्ते थिएटर्स में भी धमाका होने वाला है। जैसे-जैसे शुक्रवार नजदीक आ रहा है, फिल्म प्रेमियों के बीच उत्साह और बेचैनी बढ़ती जा रही है। इस वींक बड़े पर्दे पर रोमांटिक से लेकर हॉरर तक, सबकुछ देखने को मिलेगा। अगर आपका वीकेंड प्लान अपने परिवार के साथ कोई फिल्म देखने का है तो आप ये धांसू फिल्में देख सकते हैं।
1. परम सुंदरी (29 अगस्त)
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर जैसे दो खूबसूरत कलाकारों की ये मोस्ट अवेटेड रोमांटिक कॉमेडी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके गाने हर तरफ चर्चा में बने हुए हैं। अब प्रशंसक इस नई जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। यह कहानी एक पंजाबी लड़के और एक साउथ इंडियन लड़की की प्रेम कहानी है। इस रोमांटिक कॉमेडी का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसका निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने किया है।
2. ये है मेरा वतन (29 अगस्त)
यशपाल शर्मा, मुश्ताक पाशा और मृदुला महाजन अभिनीत यह फिल्म दो ऐसे लोगों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी जिंदगी एक उथल-पुथल भरे मोड़ पर आ जाती है और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के झूठे वादों के कारण बर्बाद हो जाती है। यह फिल्म उनके अलग-अलग सफर और उनके फैसलों के विनाशकारी परिणामों को दिखाती है। यह फिल्म भी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
3. वश लेवल 2 (27 अगस्त)
‘वश लेवल 2’, 2023 की सुपरहिट गुजराती फिल्म ‘वश’ का सीक्वल है। यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी। कहानी अथर्व द्वारा अपनी बेटी को काली शक्तियों से बचाने के 12 साल बाद शुरू होती है। सीक्वल में उसे एहसास होता है कि काली शक्तियों ने उसे कभी नहीं छोड़ा और वह फिर से बाहर आकर काले जादूगर से लड़ने के लिए मजबूर हो जाता है। इसकी कहानी अजय देवगन और आर माधवन की ‘शैतान’ से मिलती-जुलती है।