कुपवाड़ा में अटेंडेंट ने की डॉक्टर की पिटाई, थप्पड़ जड़ते VIDEO हुआ वायरल


अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 1 मिनट 4 सेकंड के इस वीडियो में एक अटेंडेंट डॉक्टर पर ड्यूटी में लापरवाही और अस्पताल से देर तक गायब रहने का आरोप लगाते हुए उन्हें थप्पड़ मारते हुए दिख रहा है।

अस्पताल के स्टाफ ने किया विरोध प्रदर्शन

यह घटना रविवार 24 अगस्त की बताई जा रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद अस्पताल के स्टाफ ने इस घटना के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपी के लिए कड़ी सजा की मांग की है और सरकार से अस्पताल में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और सख्त प्रोटोकॉल लागू करने की अपील भी की है।

इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि हाल के दिनों में कश्मीर में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनकी जांच जारी है।

धार्मिक कार्यक्रम के दौरान छत गिरी, 30 महिलाएं घायल

एक अन्य खबर में, कुपवाड़ा जिले में रविवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान एक घर की पहली मंजिल की छत गिर गई। इस हादसे में कम से कम 30 महिलाएं घायल हो गईं। यह घटना दोपहर करीब 2:30 बजे पोहरुपेठ गांव में हुई। अधिकारी ने बताया कि महिलाएं एक घर में धार्मिक समारोह के लिए इकट्ठा हुई थीं, तभी अचानक छत ढह गई। घायलों को तुरंत हंदवाड़ा के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ऐजाज अहमद ने बताया, “हमारे यहां लगभग 30 घायल महिलाएं आई हैं और सभी की हालत स्थिर है।” उन्होंने यह भी कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। घायलों का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।

ये भी पढ़ें-

निक्की हत्याकांड में NCW ने अपनाया कड़ा रुख, कहा- “समाज को सोचना होगा, ऐसा कैसे कर सकता है?”

MP कांग्रेस के दिग्गजों में तकरार, कमलनाथ या दिग्विजय, किसकी वजह से गिरी थी महज 15 महीने की सरकार?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *