
ऋतिक-राकेश रोशन
दिग्गज फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने खुलासा किया कि उनके सुपरस्टार बेटे ऋतिक रोशन के लिए आइकॉनिक ‘कृष’ मास्क डिजाइन करने में छह महीने लगे थे क्योंकि वो वैक्स मास्क कुछ घंटों में पिघल जाता था। इसलिए शूटिंग के दौरान उन्हें चौबीसों घंटे एक एसी बस में उसे रखाना पड़ता था। राकेश रोशन ने इस मास्क के बारे में फराह खान को उनके खंडाला स्थित खूबसूरत बंगले के टूर के दौरान बताया था।
6 महीने में बनाया कृष का मास्क और आउटफिट
इतना ही नहीं फराह खान ने पिंकी रोशन के साथ उनके घर पर अरबी फ्राई भी खाए जो दोनों ने साथ में मिलकर बनाए थे। फराह ने राकेश से पूछा कि उन्हें यह मुखौटा डिजाइन करने में कितना समय लगा, तो फिल्म निर्माता ने कहा, ‘इसमें लगभग छह महीने लगे क्योंकि हम यह डिजाइन कर रहे थे कि ऋतिक पर कौन सा मुखौटा ज्यादा अच्छा लगेगा, जिसमें उनका आउटफिट भी शामिल था।’
इस खास चीज से बना था कृष का मास्क
उन्होंने यह भी बताया कि कृष का वो ब्लैक आउटफिट बहुत भारी था। उन्होंने मुखौटे के बारे में और जानकारी देते हुए कहा, ‘मुखौटा मोम से बना था। ऋतिक तीन-चार घंटे तक यह मुखौटा पहने रहते थे। मोम पिघल जाता था। उन्हें इसे उतारकर नया लगाना पड़ता था। इसलिए मेरे पास एक AC बस थी, जिसमें 24 घंटे एसी चलता था। ऋतिक जब मास्क उतारता था तो उसे काफी कुछ झेलना पड़ता था।
कृष 4 की शूटिंग कब होगी शुरू
कृष पहली बार 2006 में रिलीज हुई थी। इस भारतीय सुपरहीरो एक्शन फिल्म में ऋतिक रोशन नजर आए थे। उनके साथ प्रियंका चोपड़ा, नसीरुद्दीन शाह, रेखा, शरत सक्सेना और मानिनी मिश्रा भी हैं। यह कृष फ्रैंचाइजी की दूसरी किस्त और ‘कोई… मिल गया’ का सीक्वल है। तीसरी किस्त 2013 में रिलीज हुई थी और अप्रैल 2025 में ‘कृष 4’ की घोषणा की गई थी। ‘कृष 4’ के साथ ऋतिक रोशन निर्देशन में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स द्वारा राकेश रोशन के सहयोग से किया जा रहा है। भारतीय सुपरस्टार ऋतिक रोशन इस फिल्म में निर्देशन और एक्टर हैं। फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होने वाली है।
