दिल्ली NCR में बारिश से जलभराव, गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम, द्वारका में सड़क धंसी


Dwarka Road- India TV Hindi
Image Source : PTI
द्वारका में सड़ धंसी

दिल्ली एनसीआर में शनिवार से ही रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। इससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम लगने से आम लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। वहीं, द्वारका में सड़क का एक हिस्सा धंस गया। इसके बाद उस हिस्से को सील कर दिया गया है। दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की शिकायतें सामने आई हैं। प्रशासन इनसे निपटने में लगा है। रविवार दोपहर के बाद बारिश थमने से लोगों को राहत मिली थी। हालांकि, सोमवार सुबह से ही बारिश हो रही है। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भी जलजमाव के कारण वाहन धीमी गति से चल रहे हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, पंजाब और हरियाणा में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली में बारिश की संभावना को देखते हुए एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयर इंडिया ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, “आज बारिश के कारण दिल्ली आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर असर पड़ सकता है। कृपया एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति पता कर लें और एयरपोर्ट तक अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकालें।” इंडिया ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, “भारी बारिश के कारण, दिल्ली की कई सड़कें या तो अवरुद्ध हैं या धीमी गति से चल रही हैं। कृपया अतिरिक्त समय लें, हो सके तो कोई दूसरा रास्ता चुनें, और एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले हमारी वेबसाइट या ऐप पर अपनी फ्लाइट की स्थिति जांच लें। हमारी टीमें आपकी यात्रा को सुचारू रूप से चलाने और आपकी सहायता करने के लिए काम कर रही हैं। आपके निरंतर विश्वास और धैर्य के लिए धन्यवाद।”

हरियाणा-पंजाब में बारिश के आसार

पंजाब के लिए मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 25-28 अगस्त के बीच कुछ स्थानों पर और 29 व 30 अगस्त को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। वहीं 26 अगस्त तक और 29-30 अगस्त के बीच पंजाब में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। हरियाणा के लिए पूर्वानुमान के अनुसार, 25-26 अगस्त को कई स्थानों पर, 27-28 अगस्त को कुछ स्थानों पर और 29-30 अगस्त को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 25 और 26 अगस्त को हरियाणा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *