बांसवाड़ा: संगमेश्वर महादेव का मंदिर जलमग्न, नाव में बैठकर आरती करने पहुंचे भक्त


Banswara Temple- India TV Hindi
Image Source : X/ANI
संगमेश्वर महादेव का मंदिर

राजस्थान के बांसवाड़ा में संगमेश्वर महादेव का मंदिर पानी में डूब चुका है। मंदिर का आधे से ज्यादा हिस्सा पानी में डूबा हुआ है। भोलेनाथ का शिवलिंग भी पानी के नीचे है। हालांकि, भक्त इसके बावजूद पूजा करने मंदिर जाते हैं। सोमवार के दिन भी कई भक्त गण नाव में सवार होकर भगवान शिव की पूजा करने पहुंचे। ये लोग नाव से सीधे मंदिर की छत पर पहुंचे और पानी से घिरे मंदिर में भगवान शिव की आरती की। राजस्थान में लगातार बारिश के चलते अधिकतर जगहों पर जल भराव हो रहा है। इसी वजह से बांसवाड़ा में सभी नदियों का जल स्तर भी बढ़ा हुआ है।

संगमेश्वर महादेव मंदिर बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले की सीमा पर गुजरात बॉर्डर के पास बना है। यह मंदिर तीन नदियों (माही, अनास और जाखम) के संगम पर बना है। इस प्राचीन मंदिर का धार्मिक महत्व कापी ज्यादा है। यह मंदिर बांसवाड़ा के आनंदपुरी से लगभग 5 किमी और डूंगरपुर के चीखली से 3 किमी की दूरी पर बेडुआ गांव के पास तलहटी में है। मंदिर लगभग 200 साल पुराना माना जाता है।

आठ महीने पानी में डूबा रहता है मंदिर

संगमेश्वर महादेव मंदिर आठ महीने पानी में डूबा रहता है। बांसवाड़ा का यह इलाका माही नदी पर बने बांध के डूब क्षेत्र में आता है। इसी वजह से यह मंदिर पानी में डूबा रहता है। पानी का स्तर 400 फीट से कम होने पर यहां दर्शन के लिए जा सकते हैं। हालांकि, सावन के महीने में भक्त नाव के जरिए यहां पहुंचते हैं।

राजस्थान में भारी बारिश से नुकसान

राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के चलते जल भराव हुआ है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। जयपुर में दो दिन के लिए सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। जालोर का चांदना गांव चारों ओर से नदियों के तेज बहाव के बीच टापू में बदल गया है। जिससे जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह टूट गया है। उदयपुर के आदिवासी अंचल में कई गांव पानी में डूब चुके हैं। कई गांव का संपर्क टूट गया है। सीकर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पुलिस की गाड़ी सहित कई वाहन डूब गए हैं। पुलिस चौकी में भी पानी भर चुका है। झालावाड़ के पास गागरोन की कालीसिंध नदी की पुलिया पर तेज धार   होने के बावजूद कार चालक ने पुलिया पार करने की कोशिश की। इस दौरान कार बह गई। कार में चार लोग सवार थे। प्रशासन ने कार को क्रेन के जरिए बाहर निकाला। कार से दो लोगों के शव मिले हैं। दो लो लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। (इनपुट- एएनआई)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *