
गौरव खन्ना।
सलमान खान होस्टेड रियेलिटी शो बिग बॉस 19 का आगाज हो चुका है। 24 अगस्त को शो का ग्रैंड प्रीमियर टेलीकास्ट किया गया, जिसमें सुपरस्टार ने दर्शकों को शो के कंटेस्टेंट्स से मिलवाया। बिग बॉस के इस सीजन में कई चर्चित चेहरे कंटेस्टेंट बनकर दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आएंगे। इनमें अवेज दरबार, अशनूर कौर, अमान मलिक, जीशान कादरी से लेकर अनुपमा फेम गौरव खन्ना के नाम शामिल हैं। इस बीच शो के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट की भी चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि गौरव खन्ना को इस सीजन में सबसे ज्यादा फीस दी जा रही है। अब एक्टर ने खुद इसका सच बयां किया है।
गौरव खन्ना हैं बिग बॉस 19 के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट?
गौरव खन्ना ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में रियेलिटी शो में जाने के अपने फैसले से लेकर बिग बॉस 19 के लिए मिल रही फीस तक पर चर्चा की और इस बात से भी पर्दा उठाया कि वह इस शो के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं या नहीं। उन्होंने इस दौरान अपने पिछले रियेलिटी शो के एक्सपीरियंस के बारे में भी बात की और कहा कि पिछले रियेलिटी शो में उनका फोकस खाना पकाने पर था और इस बार रिश्तों को मजबूत बनाने पर होगा।
क्या बोले गौरव खन्ना?
गौरव खन्ना से जब पूछा गया कि उन्हें बिग बॉस सीजन 19 का सबसे ज्यादा फीस पाने वाला कंटेस्टेंट बताया जा रहा है तो इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्टर ने कहा- ‘ये अफवाह भी हो सकती है और नहीं भी। लोग बहुत कुछ कहते रहते हैं और सुनी-सुनाई बातों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। मैं किसी भी एक्टर को उसकी फीस के आधार पर नहीं आंकता। बात सिर्फ इतनी है कि आपको क्या मिल रहा है। मैं तो ये भी नहीं जानता कि और कौन-कौन से कंटेस्टेंट हैं और पैसों पर भी बात नहीं करते। मेरा फोकस बस ये है कि मैं इस सीजन में अच्छा परफॉर्म करूं।’
पत्नी आकांक्षा चमोला को लेकर कही ये बात
गौरव खन्ना ने पत्नी आकांक्षा चमोला के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें आकांक्षा ने शो को लेकर उन्हें कोई सलाह नहीं दी है। उन्होंने कहा- ‘शो को लेकर आकांक्षा ने मुझे कोई सलाह नहीं दी। वह इतने सालों से असली गौरव के साथ रह रही है तो वह जानती है। इसलिए वो मेरे शो में जाने से बहुत खुश है। उसने मुझसे बस इतना कहा कि जाओ और शो जीत कर आओ। मैं जितना हो सके अच्छा करने की कोशिश करूंगा, लेकिन मैं भी इंसान हूं। जरूरत पड़ी तो लड़ूंगा भी वो भी पूरी शिद्दत के साथ।’