ब्यूटी पार्लर और इंस्टा रील्स को लेकर हुआ था झगड़ा, निक्की मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा


nikki vipin bhati- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
निक्की और विपिन भाटी।

यूपी के ग्रेटर नोएडा में निक्की की दहेज के लिए हत्या के मामले ने हर किसी को झकझोर दिया है। इस खौफनाक वारदात के बाद पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। निक्की के पति विपिन भाटी 14 दिन के लिए जेल भेजा जा चुका है और उसी मां दयावती को गिरफ्तार कर लिया है। निक्की का ससुर सत्यवीर और जेठ रोहित भाटी अब तक फरार है। पुलिस की 8 टीमें दोनों की तलाश में दिल्ली-NCR में दबिश दे रही हैं।

विपिन को नहीं है पछतावा

पत्नी को जिंदा जलाने वाला जल्लाद अस्पताल पहुंच गया है लेकिन उसके चेहरे पर पछतावे की एक शिकन तक नहीं है, अभी भी वो अपना गुनाह नहीं कबूल रहा है। पुलिस ने रविवार को आरोपी से पूछताछ के बाद बताया कि निक्की भाटी का इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करने और अपने ब्यूटी पार्लर को फिर से खोलने की मांग को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने यह भी कहा कि उसे इस घटना का “कोई पछतावा” नहीं है, जिसके कारण उसकी पत्नी की मौत हो गई।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी पति विपिन 

निक्की की बहन की शिकायत पर पुलिस ने 23 अगस्त को पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को पुलिस आरोपी पति विपिन को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जा रही थी। इसी दौरान आरोपी दरोगा की पिस्टल लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा करके आरोपी को सिरसा चौराहे के पास पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। नोएडा कोर्ट ने आरोपी विपिन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले में निक्की का बेटा सबसे अहम गवाह है। वो बार-बार अपने पिता की हैवानियत को बता रहा है।

महिला आयोग ने पुलिस से 3 दिन में मांगी रिपोर्ट

वहीं, आपको बता दें कि निक्की हत्याकांड पर अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को लेटर भेजकर सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और तीन दिनों के अंदर मामले की विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है। साथ ही पीड़िता के परिजनों और गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा है। यूपी महिला आयोग भी इस मामले पर गंभीर है। वहीं बेटी को न्याय दिलाने के लिए आज निक्की के परिजन प्रदर्शन करने जा रहे हैं।

निक्की और विपिन की 2016 में हुई थी शादी

निक्की ने 2016 में विपिन भाटी से शादी की थी और कासना स्थित अपने पैतृक घर में रहती थी। उसकी बहन कंचन की शादी भी विपिन के भाई रोहित से हुई है। कंचन की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के अनुसार, गुरुवार की शाम निक्की पर उसके पति और सास दया ने हमला किया था। जब कंचन ने बीच-बचाव किया, तो उसकी भी पिटाई की गई। विपिन ने कथित तौर पर निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग लगा दी।

यह भी पढ़ें-

नोएडा: पिता की गुहार, ‘दहेज के लिए मेरी बेटी को जला दिया’, अब बुलडोजर चला दीजिए योगी जी

पति ने प्रेग्नेंट पत्नी की बेरहमी से हत्या की, शव के कई टुकड़े किए, हाथ-पैर नदी में फेंके, धड़ कमरे में रखा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *