
दिल्ली में मौसम का हाल। (सांकेतिक फोटो)
उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी दोनों ही राज्यों में इस वक्त काफी बारिश देखने को मिल रही है। भारत की राजधानी दिल्ली में भी सोमवार को कई क्षेत्रों में बारिश की देखने को मिली है। इस कारण क्षेत्र का तापमान भी काफी कम देखने को मिला। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार के दिन सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक 24 घंटे में 13 मिमी बारिश हुई है। आइए जानते हैं कि मंगलवार को कैसा रहने वाला है दिल्ली का मौसम।
मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की ओर से राजधानी दिल्ली में मंगलवार को भी आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि मंगलवार को क्षेत्र में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
सोमवार को कैसा रहा तापमान?
सोमवार को दिन में कर्तव्य पथ, आईटीओ, लाजपत नगर, मालवीय नगर, चिराग दिल्ली और कालकाजी सहित कई इलाकों में बारिश होने की जानकारी मिली है। मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में बारिश के चलते अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
दिल्ली के AQI का हाल
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का AQI 62 दर्ज किया गया है। ये ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। आपको बता दें कि 0 से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- दिल्ली NCR में बारिश से जलभराव, गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम, द्वारका में सड़क धंसी
दिल्ली CM हमला: मुख्यमंत्री आवास जाने के लिए जिस चाकू को लेकर आया था आरोपी, पुलिस ने किया रिकवर