Naagin 7: आपसे मिलने आ रही नागिन, एकता कपूर के ‘नागिन 7’ का पहला टीजर हुआ रिलीज


naagin 7- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@COLORSTV
नागिन 7

दर्शकों का दो साल का इंतजार खत्म हुआ और अब नागिन सीजन 7 टीआरपी में धूम मचाने को तैयार है। एकता कपूर भारतीय टेलीविजन पर फैंटेसी को नई परिभाषा देने वाली नागिन गाथा को लेकर वापसी कर रही हैं। नागिन 7 का पहला टीजर रिलीज हो चुका है जो लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है। हालांकि, अभी तक कास्ट को लेकर कोई अपडेट शेयर नहीं की है। मोस्ट अवेटेड शो नागिन सीजन 7 की पहली झलक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

नागिन 7 टीवी पर दस्तक देने को तैयार

2015 में शुरु हुआ ‘नागिन’ जो अपने प्राइमटाइम पर टेलीविजन पर दस्तक देता था। इस शो ने फैमिली ड्रामा जैसे कई सीरियल को पीछे छोड़ते हुए टीआरपी में भी तहलका मचा दिया था। इसने छोटे पर्दे पर फैंटेसी कहानी के लिए एक अलग जगह बनाई। प्यार, बदले और अलौकिक शक्तियों की कहानी ने आते ही सनसनी मचा दी और अपने पहले सीजन से ही रिकॉर्ड तोड़ दर्शक संख्या हासिल कर ली। इसके अब तक 6 सीजन आ चुके हैं और अब जल्द ही ‘नागिन 7’ शुरू होने वाला है। इस गाथा का हर अध्याय एक नया मोड़ और नए चेहरे लेकर आता है।

नागिन 7 की पहली झलक

सीजन 1 में मौनी रॉय और अदा खान की यादगार केमिस्ट्री से लेकर सुरभि ज्योति और अनीता हसनंदानी के दमदार अभिनय, निया शर्मा और सुरभि चंदना के बोल्ड अंदाज और आखिरकार ‘नागिन 6’ में तेजस्वी प्रकाश नजर आई थीं। हर सीजन में एक ऐसी नागिन आई, जिसने अपने अंदाज में दिलों पर कब्जा कर लिया। हर किस्त के साथ इस शो ने खुद को नया रूप दिया और अपनी मनोरंजक कहानियों, शानदार वीएफएक्स और जबरदस्त ड्रामा से दर्शकों को बांधे रखा। अब, जब यह फ्रैंचाइजी सीजन 7 के साथ वापसी करने वाली है तो प्रशंसकों के मन में एक बड़ा सवाल यह है कि नई नागिन कौन होगी? क्या इस रहस्यमयी दुनिया में कोई नया चेहरा कदम रखेगा या फिर टेलीविजन की कोई प्यारी बाला एक बार फिर इस मशहूर भूमिका को निभाने के लिए वापसी करेगी?

नागिन 7 टीजर के बारें में

कलर्स ने 24, अगस्त को इंस्टाग्राम पर ‘नागिन 7’ का टीजर रिलीज किया और साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘जिसकी बेसबरी से राह देखी आपने हर दिन, आ रही है आपसे मिलने नागिन!’ नागिन के सातवें सीजन के टीजर ने दर्शकों की एक्साइटेड को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *