पठानकोट: तेज बारिश से नदियां उफान पर, कोठे मनवाल में घर धाराशायी, जालंधर नेशनल हाईवे के पास पुल बहा


House and bridge collapsed- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
कोठे मनवाल में घर गिरा (बाएं), पठानकोट में पुल गिरा (दाएं)

पंजाब में भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं और कई इमारतें पानी के तेज बहाव की चपेट में आ रही हैं। पठानकोट में पानी के तेज बहाव का कहर सबसे ज्यादा है। जालंधर नेशनल हाईवे के पास बना एक पुराना पुल भी चक्की नदी के तेज बहाव में बह गया। इस पुल को कुछ साल पहले ही यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। फिलहाल प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर पठानकोट जालंधर नेशनल हाईवे पर इसके साथ बने नए पुल को भी यातायात के बंद कर दिया गया है।

पुल बंद होने से हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। जम्मू से पठानकोट होते हुए जालंधर जाने वाली गाड़ियों को गुरदासपुर की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। जालंधर नेशनल हाइवे पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। 

पठानकोट में घर धराशायी

भारी बारिश के चलते पठानकोट में कई जगह पर जल जमाव हुआ है। इससे फसलों को भी खासा नुकसान हो रहा है। नदी-नालों का कैचमेंट एरिया बढ़ने से जमीन का कटाव और भूस्खलन भी हो रहा है। कोठे मनवाल में एक घर पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया और देखते-देखते धराशायी हो गया। वहीं, पुराना पुल गिरने के कारण प्रशासन ने एहतियातन पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे को एक तरफ से बंद कर दिया है। इस वजह से पठानकोट से जालंधर जाने वाला रास्ता बंद है और गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। जालंधर जाने वाले लोगों को गुरदासपुर होकर जाना पड़ रहा है। हालांकि, जालंधर से पठानकोट आने वाला रास्ता अभी खुला है।

पुलिस अधिकारी का बयान

बाढ़ के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनदीप ने कहा कि पुराना पुल जो की चक्की दरिया की चपेट में आ गया है, जिसके चलते नए बने दो पुलों में से एक को बंद कर दिया गया है। इस कारण पठानकोट से जालंधर जाने वाले नेशनल हाईवे बंद है। जालंधर से पठानकोट आने वाला रूट चल रहा है। फिलहाल पठानकोट से जालन्धर जाने वाले रूट को डाइवर्ट किया गया है।

(पठानकोट से गुरुदेव सिंह की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *