
रणबीर कपूर।
रणबीर कपूर इन दिनों खासे व्यस्त चल रहे हैं। नितेश तिवारी की ‘रामायण’ से लेकर संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ तक, रणबीर के पास कई बिग बजट फिल्में हैं, जिन्हें वह पूरा करने में जुटे हैं। पिछले दिनों ही रणबीर ने नितेश तिवारी की रामायण की शूटिंग खत्म की है, जिसमें वह प्रभु श्रीराम के किरदार में दिखाई देंगे और अब वह संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी नजर आएंगे। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वह फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास में सफर करते दिखाई दे रहे हैं और इस दौरान किसी को देखकर हैरान रह जाते हैं।
किसे देखकर चौंके रणबीर कपूर?
एक वायरल क्लिप में, रणबीर ब्लू हाफ शर्ट, व्हाइट टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं और फ्लाइट में चढ़ते और अपनी सीट की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान रणबीर की नजर एक शख्स पर पड़ती है, जिसका चेहरा उनके लिए जाना-पहचाना होता है। रणबीर जैसे ही शख्स को देखते हैं, पता चला कि वह उनकी ही फिल्म का एक क्रू मेंबर था। शख्स को देखकर रणबीर हैरान होकर शख्स से पूछते हैं- “अबे, तू यहां क्या कर रहा है?”
वायरल हो रहा रणबीर कपूर का वीडियो
सोशल मीडिया पर रणबीर के फैन पेज पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा – ‘रणबीर ये भी भूल गए कि वह किसके साथ शूट कर रहे थे और पूछते हैं- अबे तू कहां जा रहा है।’ इस वीडियो पर रणबीर के फैन जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। बता दें, वीडियो उस वक्त का है जब रणबीर राजस्थान में अपनी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग करके मुंबई लौट रहे थे और इस वक्त उनके साथ विक्की कौशल भी मौजूद थे।
रणबीर के साथ विक्की भी इकोनॉमी क्लास में
रणबीर ही नहीं, उनके साथ विक्की कौशल भी इकोनॉमी क्लास में ही सफर करते दिखे और वह भी उसी क्रू मेंबर का अभिवादन करते हैं, जिसका रणबीर ने किया था। वह उससे पूछते हैं- ‘आप कैसे हैं सर? हमें टीजर बहुत अच्छा लगा।’ इसी बीच पैसेंजर्स भी रणबीर कपूर और विक्की कौशल को इकोनॉमी क्लास में देखकर हैरान रह जाते हैं और पीछे मुड़-मुड़कर देखने लगते हैं।