‘अमेरिका दादागिरी कर रहा है लेकिन ये नया भारत है’, टैरिफ के मुद्दे पर कृषि मंत्री शिवराज का बड़ा बयान


shivraj singh chauhan us tariff- India TV Hindi
Image Source : PTI
अमेरिकी टैरिफ पर कृषि मंत्री शिवराज का बयान।

अमेरिका ने भारत पर बुधवार से अतिरिक्त 25 परसेंट टैरिफ लगाना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 6 अगस्त को भारत पर एडिशनल 25 परसेंट टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इससे पहले उन्होंने 29 जुलाई को भारत पर 25 परसेंट टैरिफ लगाया था। यानी भारत की सामाग्रियों पर अब कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। अमेरिका के इस कदम पर भारत के कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने बड़ा बयान दिया है। शिवराज ने कहा है कि नया भारत किसी से नहीं डरता और किसी के सामने नहीं झुकता।

अमेरिका दादागीरी कर रहा है- शिवराज

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने साफ-साफ कहा कि “अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी है और इसलिए वो दादागीरी कर रहा है। भारत को डराने की कोशिश कर रहा है। लेकिन ये नया भारत है। ये किसी से नहीं डरता-किसी के सामने नहीं झुकता। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी सरकार, अमेरिका के प्रेशर में बिल्कुल नहीं आएगी। किसानों और पशुपालकों के हित से कोई समझौता नहीं होगा।”

हम अपने फैसले खुद करेंगे- शिवराज

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “आज एक किसान के नाते, मेरी अंतरात्मा कह रही है, भारत के प्रधानमंत्री ने कह दिया है कि दुनिया का कोई कितना बड़ा दादा हो लेकिन किसानों के हितों से कभी समझौता नहीं होने देंगे। राष्ट्रीय हित या किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। भारत आज तेजी आगे बढ़ रहा है। दुनिया की आंखों में आंखे डालकर बात कर रहा है। 144 करोड़ लोगों का यह देश पूरी दुनिया को एक परिवार मानता है। हम सबकी भलाई की कामना करते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम किसी के आगे झुक जाएं या दब जाएं। हम संप्रभु राष्ट्र हैं और हम अपने फैसले खुद करेंगे। दुनिया की कोई ताकत हमें निर्देशित नहीं कर सकती। उसी स्वाभिमान के साथ हमारा देश आगे बढ़ रहा है।”

हमने अपना तीसरा नेत्र खोल दिया तो…

ग्वालियर में 64वें अखिल भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा कि “हमने उन लोगों को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने कभी हम पर राज किया था, और वह दिन आएगा जब भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। हम सबको सुखी देखना चाहते हैं लेकिन आज के समय में, राष्ट्र को मजबूत बनाना भी उतना जरूरी है। जिसके पास ताकत है वह अपनी बात बोल सकता है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने अपनी ताकत दिखाई है। हम किसी को छेड़ते नहीं हैं लेकिन कोई छेड़े तो उसे छोड़ते नहीं हैं। हम सब एक संकल्प और लें कि हम अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे। आप सोच के देखिए, ये होना चाहिए या नहीं। हम पर लोग दादागिरी कर रहे हैं। अगर हमने अपना तीसरा नेत्र खोल दिया तो दादागिरी करने वाले कहीं टिकेंगे नहीं।”

ये भी पढ़ें- अगर हमने अपना तीसरा नेत्र खोल दिया तो…’, अमेरिकी टैरिफ पर कृषि मंत्री शिवराज का बड़ा बयान

संघ का मकसद भारत को अग्रणी स्थान पर लाना है, किसी से मुकाबला करना नहीं: मोहन भागवत

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *