अरशद वारसी की कंजी आंखों वाली हीरोइन, IIT को ठेंगा दिखाकर बनी स्टार, अब गूगल छोड़ इस ग्लोबल जाइंट की बनीं CEO


Mayoori Kango- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM FILM
मयूरी कानगो और अरशद वारसी।

90 के दशक के सिनेप्रेमियों के दिलों में जब भी ‘घर से निकलते ही’ बजता है तो एक मासूम-सी मुस्कान के साथ मायूरी कांगो की छवि सामने आ जाती है। वो लड़की, जिसने बॉलीवुड में कम वक्त बिताया लेकिन दर्शकों के दिलों में स्थायी जगह बना ली। आज वही मायूरी अभिनय की दुनिया को अलविदा कहकर कॉर्पोरेट लीडरशिप में चमक रही हैं। गूगल जैसी वैश्विक कंपनी में शीर्ष पद पर रहने के बाद, अब उन्होंने पब्लिसिस ग्रुप के वैश्विक नेतृत्व में एंट्री ली है, लेकिन यह सफलता सिर्फ अचानक नहीं आई, इसके पीछे वर्षों की मेहनत, बदलावों को स्वीकार करने का साहस और खुद को हर मोड़ पर फिर से गढ़ने का जुनून छुपा है।

जब ‘पापा कहते हैं’ से मिला नाम

मायूरी कांगो का फिल्मी सफर अचानक शुरू हुआ था, लेकिन बहुत प्रभावशाली रहा। 1996 में महेश भट्ट की फिल्म ‘पापा कहते हैं’ में जुगल हंसराज और अनुपम खेर के साथ उनकी भूमिका भले ही बड़ी न रही हो, लेकिन “घर से निकलते ही” गाना एक ऐसी स्मृति बन गया जो आज भी ताजा है। इस गाने ने मायूरी को रातोंरात लोकप्रिय बना दिया। इससे पहले निर्देशक सईद अख्तर मिर्जा ने उन्हें फिल्म नसीम में लिया था और वहीं से उनकी प्रतिभा पर महेश भट्ट की नजर गई। फिर बेताबी, होगी प्यार की जीत, बादल जैसी फिल्मों से मायूरी ने अपने अभिनय को साबित किया। उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में भी कदम रखा और डॉलर बहू, करिश्मा: द मिरेकल्स ऑफ डेस्टिनी जैसे सीरियल्स में काम किया।

Mayoori Kango

Image Source : MAYOORI KANGO LINKDIN POST

मयूरी ने लिंकडिन पर दी जानकारी।

लेकिन बॉलीवुड मायूरी की मंजिल नहीं थी

जहां बहुत से कलाकार स्टारडम की दौड़ में उलझ जाते हैं, वहीं मायूरी ने अपनी राह अलग चुनी। उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया और अमेरिका जाकर एमबीए किया। ये फैसला आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने अपने लिए एक दीर्घकालिक और स्थायी पहचान बनाने का निश्चय कर लिया था। दरअसल फिल्मों में आने से पहले मयूरी पहले आईआईटी को ठेंगा दिखा चुकी थीं। शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड करियर को ठोकर मारी और पढ़ाई पर फोकस किया। अपने पति के साथ अमेरिकी में रहते हुए उन्होंने कॉरपोरेट की दुनिया में एंट्री की।

गूगल में भूमिका

मार्च 2019 में मायूरी ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में कदम रखा और गगूल इंडिया में ‘इंडस्ट्री हेड – एजेंसी पार्टनरशिप्स’ की भूमिका निभाई। बीते कुछ वर्षों में वे एआई, मारटेक और मीडिया सॉल्यूशंस की प्रमुख बनीं और अगस्त 2025 तक इसपद पर रहीं। एक पूर्व अभिनेत्री का गूगल में इस स्तर तक पहुंचना, उनके आत्मविश्वास और मेहनत का प्रमाण है। 25 अगस्त 2025 को मायूरी ने एक बार फिर खुद को साबित किया। उन्होंने LinkedIn पर ऐलान किया कि वे Publicis Global Delivery (PGD) की ग्लोबल एग्जीक्यूटिव लीडरशिप टीम का हिस्सा बन गई हैं। 

एक्ट्रेस ने खुद दी जानकारी

उन्होंने लिखा, ‘मैं इस भूमिका में PGD की ग्लोबल टीम के साथ मिलकर AI कार्यप्रणाली, मीडिया, टेक्नोलॉजी और डिजिटल सॉल्यूशंस को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हूं।’ सिर्फ इतना ही नहीं, मायूरी को भारत डिलीवरी सेंटर की CEO की भी जिम्मेदारी मिली है। अब वे भारत की प्रतिभाओं के साथ मिलकर ग्लोबल मार्केट में Publicis के ग्राहकों के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशंस पर काम करेंगी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *