‘अहान की सैयारा से अच्छी है मेरे बेटे की फिल्म’, गोविंदा की पत्नी ने किया दावा, यूजर बोले- ‘पहले मूवी आने दो’


Ahaan Panday- India TV Hindi
Image Source : INSTA/@OFFICIALSUNITAAHUJA/@AHAANPANDAYY
सुनीता आहुजा ने सैयारा से की बेटे यशवर्धन की अपकमिंग फिल्म की तुलना।

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा पिछले कुछ दिनों से लगातार अपनी शादीशुदा जिंदगी में कलह और कथित तलाक की अर्जी की खबरों के बाद सुर्खियो में बने हुए हैं। पिछले हफ्ते, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सुनीता ने दिसंबर 2024 में तलाक के लिए अर्जी दी थी। हालांकि, गोविंदा की मैनेजर, बहन कामिनी खन्ना और बेटी टीना आहूजा ने इन दावों को निराधार बताया है। अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच अब एक बार फिर सुनीता आहूजा ने अपने एक बयान से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। सुनीता अब अपने बेटे यशवर्धन की आने वाली फिल्म और अहान पांडे की ब्लॉकबस्टर ‘सैयारा’ के बीच तुलना करने को लेकर चर्चा में हैं।

अहान पांडे की सैयारा पर कमेंट को लेकर चर्चा में सुनीता आहुजा

सुनीता ने हाल ही में ईट ट्रैवल रिपीट के साथ बातचीत में, अपने बेटे यशवर्धन के बहुप्रतीक्षित डेब्यू पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स पर प्रतिक्रिया देते हुए यशवर्धन की अपकमिंग फिल्म की तुलना अहान पांडे की सफल डेब्यू फिल्म सैयारा से कर दी, जो अहान पांडे के फैंस को रास नहीं आ रहा है और अब इसे लेकर वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।

क्या है मामला?

दरअसल, एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘यशवर्धन इतना हैंडसम है। सैयारा में उसे ही होना चाहिए था।’ इस कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए ही सुनीता आहुजा ने कहा- ‘काश ऐसा होता। लेकिन, उससे अच्छी पिक्चर कर रहा है यश।’ यही नहीं सुनीता ने इस दौरान ये खुलासा भी किया कि उन्होंने अब तक अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा नहीं देखी है। 

अब तक नहीं देखी सैयारा- सुनीता आहूजा

सुनीता ने कहा- ‘मैंने अभी तक सैयारा नहीं देखी है। यश ने तो दो बार देख ली। मैं भी देखूंगी, मुझे देखना है। लेकिन, अभी 14 तारीख को शायद आ रही है ना नेटफ्लिक्स पर। मगर बहुत अच्छे, जो भी नए बच्चे आ रहे हैं उन सभी को बेस्ट ऑफ लक। मैं चाहती हूं कि सभी बच्चे खूब नाम कमाएं।’

सुनीता आहुजा के बयान पर यूजर्स का रिएक्शन

अहान पांडे की ब्लॉकबस्टर सैयारा और बेटे यशवर्धन की अपकमिंग फिल्म में तुलना करके अब सुनीता आहुजा ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘तुलना क्यों करना। अपनी जलन से अपने बच्चे के लिए समस्या मत खड़ी करो। उन्हें अपना काम करने दो।’ एक अन्य ने लिखा- ‘प्लीज आंटीजी आपके बोलने से कुछ नहीं होता। अहान ने अपने रोल के साथ पूरा न्याय किया।’ ऐसे ही और कई कमेंट्स के जरिए यूजर्स ने सुनीता के कमेंट को लेकर नाराजगी जताई है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *