
रुतुराज गायकवाड
Ruturaj Gaikwad Century: भारतीय क्रिकेट में इस वक्त एशिया कप की तैयारी चल रही है, जो अगले महीने खेला जाना है। इसके लिए टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। चूंकि भारतीय प्लेयर्स अभी खेल नहीं रहे हैं, इसलिए बूची बाबू टूर्नामेंट को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। इस बीच टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड ने एक और सेंचुरी ठोककर बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया है। उन्होंने महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शतक लगाया है।
पहले मैच में खराब खेल के बाद रुतुराज गायकवाड ने की शानदार वापसी
बूची बाबू टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में रुतुराज गायकवाड ने दो छोटी छोटी पारियां खेली थी, लेकिन दूसरे मैच में वे बाहर हो गए। तीसरे मैच में वापसी करते ही ताबड़तोड़ शतक लगा दिया। जब गायकवाड पहले मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलने के लिए उतरे थे, तब उन्होंने पहली पारी में एक और दूसरी में 11 रन की छोटी पारियां खेलीं। गायकवाड जब अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करने उतरे तब टीम का स्कोर केवल 64 रन था, लेकिन इसके बाद उन्होंने मोर्चा संभाला और टीम को एक बेहतर स्थिति में पहुंचाने का काम किया।
अब दलीप ट्रॉफी खेलते हुए नजर आएंगे गायकवाड
रुतुराज गायकवाड ने भले ही अपनी टीम के लिए शतक लगा दिया हो, लेकिन इस बात की संभावना काफी कम है कि वे अगला मैच इस टूर्नामेंट में खेल पाएंगे। वे दलीप ट्रॉफी के लिए भी चुने गए हैं और जल्द ही वहां खेलते हुए नजर आएंगे। वे वेस्ट जोन के लिए दलीप ट्रॉफी खेलेंगे। इस टूर्नामेंट से पहले गायकवाड का फार्म में आना एक अच्छा संकेत है। अगर दलीप ट्रॉफी में भी गायकवाड ने अच्छा खेला तो उनकी टीम इंडिया में वापसी की संभावनाएं खुलेंगी।
आईपीएल को बीच में ही छोड़ गए थे
रुतुराज गायकवाड टीम इंडिया के लिए तो नहीं खेल रहे हैं, लेकिन आईपीएल में सीएसके के कप्तान हैं। हालांकि पिछले सीजन उन्हें बीच से ही हटना पड़ा था, क्योंकि वे चोटिल हो गए थे। इसके बाद एमएस धोनी को टीम की कमान संभालनी पड़ी थी। हालांकि टीम का सीजन कुछ खास नहीं गया था। अब देखना होगा कि आगे जब गायकवाड मैदान में उतरते हैं तो क्या ऐसा ही फार्म जारी रख पाते हैं। ऐसे में उन पर नजर रहेगी।