इस बल्लेबाज का शतक मतलब जीत की गारंटी, जब भी लगाई सेंचुरी कभी नहीं हारी ऑस्ट्रेलियाई टीम


travis head- India TV Hindi
Image Source : GETTY
ट्रेविस हेड

Travis Head: ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पिछले कुछ समय से ट्रेविस हेड बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रह हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है और टीम के लिए सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे। उन्होंने 103 गेंदों में 142 रन बनाए। उनकी वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम 276 रनों से मैच जीतने में सफल रही है।

हेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए कुल 16 शतक

ट्रेविस हेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अभी तक टेस्ट में 9 शतक और वनडे में कुल 7 शतक जड़े हैं। खास बात ये है कि उन्होंने जब भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए शतक लगाया है। कंगारुओं को कभी भी हार नहीं मिली है।

इंग्लैंड के खिलाफ जड़ चुके दो वनडे शतक

वनडे क्रिकेट में ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए साल 2016 में डेब्यू किया था और इसके बाद से ही वह टीम की अहम कड़ी बन गए। उन्होंने अभी तक 76 वनडे मैचों में कुल 2942 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 7 शतक निकले हैं। उन्होंने वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ दो, पाकिस्तान के खिलाफ दो, न्यूजीलैंड, भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक-एक शतक लगाया है और हर बार ऑस्ट्रेलियाई टीम विजयी रही है।

ट्रेविस हेड टेस्ट क्रिकेट में बना चके 3000 से ज्यादा रन

ट्रेविस हेड ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए साल 2018 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही उन्होंने 60 टेस्ट मैचों में कुल 3963 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 9 शतक निकले हैं। इसमें से 8 बार जब उन्होंने शतक लगाया, ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत मिली है। जबकि एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। ऊपर लिखे आंकड़ों से पता चलता है कि ट्रेविस हेड का शतक ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए जीत की गारंटी रहा है।

T20I क्रिकेट में ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए साल 2016 में ही डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने 41 T20I मैचों में कुल 1119 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वह कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं।

यह भी पढ़ें:

WC 2011 फाइनल में धोनी को ऊपर भेजने पर सचिन का बड़ा खुलासा, वजह जान रह जाएंगे हैरान

4 साल बाद पूर्व कप्तान की टीम में वापसी, 10 हजार रन के आंकड़े से सिर्फ 11 रन दूर

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *