गुस्से से तमतमाईं आलिया भट्ट, नेटिजन्स की इस हरकत के बाद उठाया प्राइवेसी का मुद्दा, बोलीं- ये सिक्योरिटी इशू है


Alia bhatt- India TV Hindi
Image Source : @ALIAABHATT/INSTAGRAM
आलिया भट्ट।

बॉलीवुड के फेमस कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपने नए घर कृष्णा राज बंगले को लेकर सुर्खियों में हैं। मुंबई के पाली हिल इलाके में बन रहा यह घर कई महीनों से निर्माणाधीन है। हाल ही में इस बंगले की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिसे लेकर आलिया भट्ट ने कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर के नाराजगी जाहिर की है। इतना ही नहीं नेटिजन्स की इस हरकत को उन्होंने सुरक्षा का मुद्दा करार दिया है। अब एक्ट्रेस का पोस्ट तेजी से वायरल हो गया है।

आलिया ने इंस्टाग्राम पर दी प्रतिक्रिया

आलिया भट्ट ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने पपराज़ी, मीडिया और आम लोगों से वायरल तस्वीरें हटाने की अपील की। उन्होंने इसे अपनी निजता (प्राइवेसी) का उल्लंघन बताया और कहा कि किसी की अनुमति के बिना उनके घर की तस्वीर या वीडियो लेना ठीक नहीं है। अपने पोस्ट में आलिया ने लिखा, ‘मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह की कमी है और कभी-कभी किसी की खिड़की से दूसरों का घर भी दिखता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि किसी को किसी के निजी घर की वीडियो बनाने और उसे इंटरनेट पर डालने का हक है। हमारा घर अभी भी बन रहा है, लेकिन उसकी वीडियो हमारी जानकारी के बिना शूट की गई और कई पेजों ने उसे शेयर कर दिया। ये न सिर्फ प्राइवेसी का उल्लंघन है, बल्कि सुरक्षा के लिए भी खतरनाक है।’

आलिया भट्ट का पोस्ट

सामने आया लोगों का रिएक्शन

उन्होंने आगे लिखा, ‘जरा सोचिए, अगर आपके घर के अंदर की वीडियो कोई बिना पूछे शूट करके इंटरनेट पर डाल दे तो आपको कैसा लगेगा? इसलिए मैं आप सबसे निवेदन करती हूं-इस तरह की कोई भी सामग्री आगे शेयर न करें और जिन्होंने यह पहले से शेयर की है, कृपया उसे हटा दें।’ आलिया की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन आने लगा। कई लोग ने इसे बड़ा मसला बताया तो कई लोगों ने एक्ट्रेस के पोस्ट पीआर स्टंट करार दिया।

कब तक तैयार होगा घर?

रणबीर और आलिया का यह नया घर पहले ऋषि कपूर और नीतू कपूर का पारिवारिक घर था, जिसका अब नया निर्माण हो रहा है। यह बंगला अब एक 6 मंजिला इमारत बन चुका है। खबरों की मानें तो यह कपल 2026 की दिवाली तक इस नए घर में शिफ्ट हो सकता है। आलिया की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फिर से यह चर्चा शुरू हो गई है कि सेलेब्रिटी होने का मतलब यह नहीं कि उनकी निजी जिंदगी आम लोगों के लिए खुली किताब हो।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *