
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Trump Wants Pentagon Renamed: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि पेंटागन का नाम बदल कर ‘डिपार्टमेंट ऑफ वॉर’ होना चाहिए। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका को सिर्फ डिफेंस की जरूरत नहीं बल्कि आक्रमण की भी जरूरत है और इसीलिए नाम बदल दिया जाना चाहिए। ओवल ऑफिस में बोलते हुए, ट्रंप ने पत्रकारों को बताया कि इस बदलाव की घोषणा अगले कुछ हफ्तों में की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इसमें कांग्रेस की मंजूरी भी नहीं चाहिए होगी और हम बस इसे करने जा रहे हैं।
ट्र्ंप ने क्या कहा?
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता में ट्रंप ने कहा, “जब हमने प्रथम विश्व युद्ध और द्वितीय विश्व युद्ध जीता था, तब इसे युद्ध विभाग कहा जाता था, और मेरे लिए, यह वास्तव में यही है।” उन्होंने आगे कहा, “हर कोई यह पसंद करता है कि जब यह युद्ध विभाग था, तब हमारे पास जीत का एक अविश्वसनीय इतिहास था, फिर हमने इसे बदलकर रक्षा विभाग कर दिया।”
राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन की रही बड़ी भूमिका
ट्रंप ने उन आलोचकों को भी खारिज कर दिया जो तर्क देते हैं कि यह बदलाव प्रतीकात्मक हो सकता है। उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ रक्षा विभाग नहीं बनना चाहता। हम आक्रामक भी बनना चाहते हैं।” अमेरिका में 1789 में युद्ध विभाग बनाया गया था। 1947 तक इसे इसी नाम से जाना जाता था। इसके बाद राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन ने इसका नाम बदलकर सुरक्षा विभाग कर दिया था।
‘हम आक्रमण भी चाहते हैं’
इस दौरान रक्षा सचिव पीट हेगसेथ भी ट्रंप के साथ थे। ट्रंप ने कहा, “तो पीट आपने ‘सुरक्षा विभाग’ कहकर शुरुआत की और मुझे यह अच्छा नहीं लगा। क्या हम सुरक्षा हैं? हम सुरक्षा क्यों हैं? इसलिए पहले इसे ‘युद्ध विभाग’ कहा जाता था और यह एक मजबूत नाम था।” ट्रंप ने आगे यह भी कहा कि यह कदम सिर्फ प्रतीकात्मक नहीं है, “हम सिर्फ सुरक्षा नहीं चाहते। हम आक्रमण भी चाहते हैं।”
यह भी पढ़ें:
ट्रंप ने पत्रकारों के सामने अपने ही स्टाफ को लगाई डांट, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप; देखें VIDEO