‘देवर ही मेरा प्यार’, बिहार में ‘पति-पत्नी और वो’ को लेकर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा


पति, पत्नी और देवर।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
पति, पत्नी और देवर।

नवगछिया: जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बीरबन्ना गांव में सोमवार की रात पति-पत्नी और देवर के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। जानकारी के मुताबिक, मोनी देवी (35) की शादी 17 साल पहले खगड़िया निवासी रामशरण यादव (40) से हुई थी। चार बच्चों की मां मोनी देवी अपने पति की नशे और मारपीट की आदत से परेशान होकर अपने से पांच साल छोटे फुफेरे देवर संजय कुमार (30) से प्रेम कर बैठी। करीब तीन साल से मोनी अपने देवर के साथ दिल्ली जाकर रहने लगी। इस बीच चारों बच्चे अपने पिता के साथ ही गांव में रहते थे। 

दिल्ली से लौटी तो पति ने किया हंगामा

जानकारी के मुताबिक रक्षाबंधन के अवसर पर संजय अपने गांव लौटा और कुछ दिन बाद सोमवार की रात मोनी देवी भी वापस लौट आई। इसकी जानकारी होते ही पति रामशरण अपनी मां के साथ बीरबन्ना पहुंच गया और जमकर हंगामा करने लगा। चारों बच्चे पिता के साथ रहना चाहते हैं, जबकि मोनी देवी का कहना है कि अब वह अपने प्रेमी संजय के साथ ही रहना चाहती है। वहीं पति रामशरण यादव का कहना है कि वह मेरी पत्नी है हम उसे रखना चाहते हैं। इसके अलावा संजय कुमार का कहना है कि मोनी देवी से इस मसले पर बातचीत करेंगे। हंगामे की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और तीनों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। देर रात तक आपसी बातचीत के बाद पुलिस ने सभी को छोड़ दिया।

पति की हरकतों से परेशान थी पत्नी

घटना को लेकर मोनी देवी ने कहा कि मेरी शादी जबरदस्ती हुई थी, इसे हम नहीं चाहते हैं, इनका हरकत खराब है। खुद भी नशा करते हैं और बच्चों को भी नशा करवाते हैं। हमको जितना सहना था हम सह लिए, लेकिन जब बच्चों पर बात आई तो हम सोचे कि पति ऐसा है तो बच्चों के सहारे जी लेंगे लेकिन जब बच्चों को बिगाड़ने लगे तो किसके सहारे जीते हम, इसलिए हम ये कदम उठाए। देवर से फोन के जरिए बात-चीत होती थी, जब मारपीट करने लगे तो हम प्रेमी के साथ दिल्ली चले गए।

तीन साल से थी देवर के साथ

वहीं पहले पति रामशरण यादव ने कहा कि तीन साल पहले पत्नी भाग गई थी। काफी खोजबीन किए तो अब जानकारी मिली कि वह गांव आई है, जिसके बाद मां के साथ यहां आया हूं। उसने कहा कि हम चाहते हैं कि पत्नी मेरे साथ रहे। वहीं देवर संजय कुमार ने कहा कि इनको थाना लेकर गए थे, वहां पूछा गया कि किनके साथ रहोगी, तो मोनी ने कहा कि हम इनके साथ रहेंगे चाहे आप मार दीजिए या कुछ कीजिए, हम पहले पति के साथ नहीं रहेंगे। इनको दिल्ली में साढ़े तीन से रख रहे थे, हम इनसे मंदिर में शादी कर चुके हैं। (इनपुट- अंजनी कुमार कश्यप)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *