
Image Source : ap
अमेरिका के मेट्रो फीनिक्स में धूल का तूफान आया है। यहां धूल का यह तूफान एक ऊंची दीवार की तरह नजर आया जिससे पूरा शहर धुएं का गुबार में खो गया। धूल भरे तूफान की वजह से हजारों घरों की बिजली गुल हो गई।

Image Source : ap
धूल भरी आंधी को यहां हबूब कहा जाता है। हबूब के आने पर शहर में अफरा-तफरी का माहौल दिखा और लोग काम से घर लौटने की जल्दी में दिखा। हबूब की वजह से सड़कों पर गाड़ी चलाना लगभग असंभव हो जाता है।

Image Source : ap
हबूब के कारण दृश्यता लगभग एक चौथाई मील तक कम हो गई थी। PowerOutage.us के अनुसार, 15,000 से अधिक लोग बिना बिजली के रहे जिनमें से ज्यादातर लोग मैरिकोपा काउंटी में थे, जिसमें फीनिक्स भी शामिल है।

Image Source : ap
फीनिक्स स्काई हार्बर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों को खराब मौसम के कारण अस्थायी रूप से रोक दिया गया। शहर के पुलिस विभाग के अनुसार, पड़ोसी गिल्बर्ट में भी ट्रैफिक लाइटें बंद थीं और तूफान ने पूरे शहर में पेड़ों को गिरा दिया।

Image Source : ap
हबूब को लेकर एक सेवानिवृत्त विश्वविद्यालय प्रोफेसर रिचर्ड फिली ने कहा कि धूल भरे तूफान के कारण पेड़ हिल गए और पक्षी अचानक गायब हो गए। महीन धूल हर छोटी दरार और जगह से घर में घुस गई। उन्होंने कहा हबूब एक अद्भुत प्राकृतिक घटना हैं। यह खूबसूरत हैं।

Image Source : ap
धूल भरी आंधी ने फीनिक्स में एयर क्वालिटी को बुरी तरह प्रभावित किया जिसके कारण स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है। खासकर सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों, बच्चों और बुजुर्गों के लिए। लोगों से कहा गया है कि वो बाहरी गतिविधियों को सीमित करें, खिड़कियां बंद रखें और संभव होतो एयर फिल्टरेशन का इस्तेमाल करें।