
‘परम सुंदरी’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’
जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आने वाली फिल्म ‘परम सुंदरी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं जो 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस क्रॉस-कल्चरल रोमांस का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से कई प्रशंसक इस फिल्म की कहानी की तुलना 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से कर रहे हैं। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी ही क्रॉस-कल्चरल रोमांस पर आधारित थी। अब इस पर जाह्नवी कपूर ने रिएक्ट करते हुए अपनी बात रखी है और कहा कि इन दोनों फिल्मों की कहानी बहुत अलग है।
सिद्धार्थ और जाह्नवी ने क्या कहा
मिर्ची प्लस को दिए एक इंटरव्यू में जब दोनों से पूछा गया कि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से इन तुलनाओं के बारे में उनकी क्या राय है तो सिद्धार्थ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छी बात है। मुझे चेन्नई एक्सप्रेस बहुत पसंद है! मुझे लगता है कि यह एक अच्छा हिंट है। मैं इसे एक तारीफ के तौर पर लेता हूं। यह फिल्म 10 साल पहले रिलीज हुई थी। ये दोनों फिल्में एक जैसी नहीं हैं!’ इस मुद्दे पर बात करते हुए जाह्नवी ने भी अपनी बात रखी।
दीपिका पादुकोण से बहुत अलग है जाह्नवी का किरदार
जाह्नवी ने कहा, ‘यह एक हिट और एक मशहूर फिल्म है। लेकिन, दीपिका पादुकोण ने फिल्म में एक तमिलियन का किरदार निभाया है और मैं आधी तमिल, आधी मलयाली लड़की का किरदार निभा रही हूं… अगर आप इसके बारे में सोचें तो यह उन लोगों की ओर से एक सामान्यीकरण है जो दोनों फिल्मों की तुलना कर रहे हैं। मैं फिल्म में केरल से हूं और दक्षिण के सभी लोगों को एक साथ नहीं रखा जा सकता। यह बिल्कुल अलग माहौल वाली मूवी है और ऐसा बिल्कुल नहीं है कि यह कोई दोहराव वाली बात है।’ जाह्नवी ने आगे यह भी कहा, ‘2 स्टेट्स भी ऐसी ही थी, लेकिन यह चेन्नई एक्सप्रेस के बाद आई थी और इस तरह की फिल्में हर साल रिलीज नहीं होतीं। मुद्दा यह है कि लोग हमारी तुलना किसी ऐसी चीज से नहीं कर रहे हैं जिसे भुला दिया जाना चाहिए, चेन्नई एक्सप्रेस एक शानदार फिल्म थी, जिसमें बेहतरीन किरदार और कलाकार थे।’
बॉक्स ऑफिस पर रोमांस का धमाका
‘परम सुंदरी’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर के अलावा, राजीव खंडेलवाल और आकाश दहिया भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 29 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी।