
बिग बॉस 19
बिग बॉस 19 को शुरू हुए एक ही दिन हुआ है और ड्रामा अपने पूरे शबाब पर है। बिग बॉस हाउस में एंट्री लेते ही घरवाले अपने अलग-अलग रंग दिखाने लगे हैं। हाल ही में मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड्स के नए प्रोमो जारी किए, जिनमें कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। शो के इन प्रोमो ने फैन्स को भी एक्साइटेड कर दिया है। बिग बॉस हाउस में सिर्फ काम को लेकर ही नहीं, एक-दूसरे के रवैये को लेकर भी झड़व और सवाल-जवाब का दौर शुरू हो गया है। इन प्रोमोज से साबित होता है कि कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है।
बसीर अली वर्सेस कुनिका सदानंद
बिग बॉस के हालिया एपिसोड की सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक है बसीर अली और कुनिका सदानंद के बीच की तकरार। बसीर और कुनिका के बाच खाना बनाने की जिम्मेदारी को लेकर तीखी बहस देखने को मिली। बहस तब शुरू हुई जब कुनिका, बसीर से कहती हैं कि वह अपना खाना खुद बनाएं। इस पर बसीर भी पीछे नहीं हटे और पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने, उनसे खाना बनाने को तो छोड़िए एक गिलास पानी के लिए भी नहीं। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत इतनी बढ़ गई कि बात बहस तक आ पहुंची।
क्या बोले बसीर?
बसीर कुनिका सदानंद से कहते हैं- ‘मुझसे लिखित में ले लो कि मैं अपने काम खुद कर सकता हूं।’ इस पर कुनिका कहती हैं कि उन्होंने सबके लिए खाना बनाया था और बसीर का कहना है कि उन्होंने उन्हें ऐसा करने को नहीं कहा। इस पर बसीर उन्हें ‘रूड’ बताते हुए कहते हैं- “जब तक मैं आपसे बदतमीजी न करूं, मुझसे न करे।” इस पर कुनिका कहती हैं- ‘आप बदतमीजी करने की कोशिश भी ना करें।’ बसीर जवाब देते हैं- ‘आप करके तो देखिए फिर। मेरे साथ ये सब करने की कोशिश मत करिए।’ इसके बाद दोनों में तीखी बहस शुरू हो जाती है।
तान्या मित्तल ने अशनूर कौर को बताया बदतमीज
वहीं एक अन्य प्रोमो में तान्या मित्तल, अशनूर कौर के व्यवहार को लेकर शिकायत करती दिखीं। वह अवेज दरबार और नगमा मिराजकर से अशनूर के व्यवहार की शिकायत करती हैं और उन्हें बदतमीज बताती हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि अशनूर सबसे छोटी हैं इसके बावजूद झगड़े क्यों कर रही है। वह कहती हैं- ‘हेड ऑन फाइट क्यो ले रही है? 10 साल छोटी है, अब मैं आ जाऊंगी फॉर्म में।’