
आलिया भट्ट, नेहा धूपिया और नीना गुप्ता।
नेहा धूपिया की पहली प्रेग्नेंसी हमेशा ही विवादों में रही है। नेहा भी इस पर बात करने से पीछे कभी नहीं हटीं और न ही उन्होंने इसे छिपाया। इस मामले पर अब एक बार फिर नेहा धूपिया ने बात की और बताया कि वो इन आलोचनाओं और ट्रोलिंग पर कैसे रिएक्ट करती हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी तुलना आलिया भट्ट और नीना गुप्ता से भी की। दोनों ही एक्ट्रेस शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई थीं। जहां नीना गुप्ता ने बिना शादी के ही मसाबा गुप्ता को जन्म दिया था तो वहीं आलिया भट्ट भी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हुई शादी के चंद महीने बाद ही बेटी राहा को जन्म दिया।
नेहा ने की आलिया और नीना से तुलना
अभिनेत्री नेहा धूपिया ने हाल ही में खुलासा किया है कि आज भी लोग उन्हें शादी से पहले गर्भवती होने को लेकर ट्रोल करते हैं, लेकिन अब उन्होंने इसे हल्के में लेना सीख लिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में मजाकिया लहजे में कहा, ‘कम से कम मैं नीना गुप्ता और आलिया भट्ट की लिस्ट में हूं।’ नेहा और अंगद बेदी ने मई 2018 में शादी की थी और छह महीने बाद नवंबर में उनकी बेटी मेहर का जन्म हुआ। नेहा बताती हैं कि लोगों ने उनकी शादी के समय सबसे ज्यादा यही सवाल किया, ‘छह महीने में बच्चा कैसे आ गया?’
यहां देखें पोस्ट
नेहा धूपिया ने क्या कहा?
मिड-डे इंडिया को दिए इंटरव्यू में नेहा ने बताया कि इस ट्रोलिंग और आलोचना का उन्होंने कैसे सामना किया। वे कहती हैं, ‘आज भी जब किसी एक्ट्रेस के शादी से पहले प्रेग्नेंट होने की खबर आती है तो मुझे भी उसमें टैग किया जाता है। लेकिन प्रेग्नेंसी कोई शर्म की बात नहीं है, यह एक खूबसूरत अनुभव है।’ नेहा के मुताबिक इसी अनुभव ने उन्हें फ्रीडम टू फीड नाम का प्लेटफॉर्म शुरू करने के लिए प्रेरित किया, जो मातृत्व से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात करने को बढ़ावा देता है। उनका मानना है कि महिलाओं के शरीर और मातृत्व पर चुप्पी तोड़ने की जरूरत है।
नेहा को परिवार ने दिए थे सिर्फ 72 घंटे
एक पुराने इंटरव्यू में टाइम्स नाउ से बात करते हुए नेहा ने बताया कि जब उन्होंने अपने परिवार को प्रेग्नेंसी की खबर दी तो उनकी शादी की तैयारियों के लिए उन्हें सिर्फ ढाई दिन (72 घंटे) का समय मिला। उन्होंने आगे कहास, ‘हमने दिल्ली में एक सिंपल शादी की। गुरुद्वारे में आनंद कारज हुआ और सिर्फ करीबी लोग ही मौजूद थे।’ नेहा और अंगद की शादी भले ही अचानक और प्राइवेट रही हो, लेकिन आज वे एक खुशहाल परिवार के रूप में जाने जाते हैं। उनकी बेटी मेहर के बाद mाल 2021 में उनके बेटे गुरिक सिंह धूपिया बेदी का जन्म हुआ।