
चॉकलेट बिस्कुट मोदक रेसिपी
गणेश चतुथी के दिन बप्पा को मोदक का भोग लगाया जाता है। बाल गणेश को मोदक सबसे ज्यादा प्रिय हैं। मोदक बनाना बहुत आसान है। आप अलग-अलग चीजों से मोदक बना सकते हैं। मार्केट में मावा, सूजी, चावल के आटे के मोदक मिलते हैं, लेकिन आज हम आपको बिस्कुट से मोदक बनाना बता रहे हैं। ये मोदक खाने में बहुत टेस्टी लगते हैं और बाल गणेश को खूब पसंद आएंगे। बच्चे भी इन मोदक को स्वाद लेकर खाएंगे। आइये जानते हैं बिस्कुट से मोदक बनाने की रेसिपी।
बिस्कुट से मोदक बनाने की रेसिपी
प्लेन बिस्कुट से मोदक कैसे बनाए- इसके लिए आप कोई भी मीठे बिस्कुट लें और उन्हें थोड़ा तोड़कर मिक्सी में पीस लें। अब बिस्कुट के पाउडर में थोड़ा मिल्क पाउडर मिलाएं। दूध की मदद से आटे जैसा डो तैयार कर लें। अब मोदक बनाने का सांचा लें और उसमें तैयार किया हुआ डो डालें और मोदक बनाकर तैयार कर लें। अब पिघली हुई चॉकलेट लें और उसमें तैयार किए हुए मोदक एक एक करके डुबाएं और प्लेट में रख दें। थोड़ी देर के लिए मोदक को फ्रिज में रख दें जिससे चॉकलेट जम जाए। तैयार हैं टेस्टी मोदक।
ओरियो बिस्कुट से मोदक बनाने की रेसिपी- इसके लिए ओरियो बिस्कुट की क्रीम अलग निकाल लें और फिर सारे बिस्कुट को मिक्सी में डालकर पीस दें। दूध डालते हुए डो जैसा तैयार कर लें और सांचे में डाल दें। सांचे के अंदर ओरियो की क्रीम डालें और बंद कर दें। तैयार हैं टेस्टी चॉकलेटी ओरियो मोदक। बाल गणेश और आपके बच्चों को ये रेसिपी खूब पसंद आएगी। खास बात ये है कि मोदक की इस रेसिपी को बच्चे भी आसानी से बना सकते हैं। ये मोदक कई दिनों तक खराब भी नहीं होते हैं।