
भालू ने मंदिर में बजाई घंटी
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक अनोखा और दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक भालू देर रात पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर में घंटी बजाते हुए नजर आ रहा है, मानो वह भगवान शिव का भक्त बनकर उनकी आराधना कर रहा हो।
भालू का वीडियो हुआ वायरल
कांकेर के पुलिस लाइन क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर में देर रात एक भालू ने प्रवेश किया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भालू मंदिर के बाहर लगी घंटी को बड़े ही सहज ढंग से बजा रहा है। यह नजारा इतना अद्भुत है कि इसे देखकर लोग हैरान हैं और इसे शिव भक्ति से जोड़कर देख रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह भालू भगवान शिव की कृपा और भक्ति का प्रतीक है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर शेयर किया जा रहा है, और लोग इसे “शिव भक्त भालू” के नाम से पुकार रहे हैं।
कांकेर में भालुओं का दिखना आम
कांकेर जिला जंगलों से घिरा हुआ है, और यहां भालुओं का आना-जाना कोई नई बात नहीं है। जंगलों के आसपास की सड़कों पर भालू अक्सर टहलते हुए देखे जाते हैं। लेकिन इस बार भालू का मंदिर में घंटी बजाना एक अद्भुत नजारा बन गया है। स्थानीय लोग इसे प्रकृति और भक्ति का अद्भुत संगम मान रहे हैं।
वीडियो पर लोगों का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने इसे भगवान शिव की महिमा से जोड़ा है, तो कुछ ने इसे प्रकृति का अनोखा करिश्मा बताया है। एक यूजर ने लिखा, “भक्ति की कोई सीमा नहीं होती, चाहे इंसान हो या जानवर। हर हर महादेव!” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “भालू भी अब शिव भक्त बन गया, अब तो मंदिर में प्रसाद का इंतजाम करना पड़ेगा!”
(कांकेर से सिकंदर खान की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें:
घूमते-घूमते पढ़ाई करने स्कूल पहुंच गए नन्हे गजराज, इस क्यूट से वीडियो ने बना दिया लोगों का दिन