
माय फ्रेंड गणेशा का एक सीन।
कुणाल खेमू से लेकर हंसिका मोटवानी सहित फिल्मी दुनिया में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया और बाल कलाकार के तौर पर हिट भी रहे। अब ये कलाकार बड़े हो चुके हैं और अब भी फिल्मी दुनिया में छाए हुए हैं। इन्हीं कलाकारों में से एक ‘माय फ्रेंड गणेशा’ के आशू भी हैं, जो बड़े पर्दे पर शाहरुख खान और प्रीति जिंटा के बेटे का भी रोल प्ले कर चुके हैं। माय फ्रेंड गणेशा के आशू काफी बड़े हो गए हैं और एक खूबसूरत हसीना में बदल चुके हैं। हम बात कर रहे हैं एहसास चन्ना की, जिन्होंने सिर्फ माय फ्रेंड गणेशा में ही नहीं शाहरुख खान स्टार कभी अलविदा ना कहना में भी एक लड़के का किरदार निभाया था।
रियल लाइफ में लड़की है माय फ्रेंड गणेशा का आशू
2007 में रिलीज हुई ‘माय फ्रेंड गणेशा’ में एहसास चन्ना ने आशू का किरदार निभाकर खूब तारीफें बटोरीं, लेकिन अब भी कई लोग ये बात नहीं जानते कि फिल्म में नजर आया आशू असल में लड़का नहीं बल्कि लड़की है। छोटे-छोटे बाल, आंखों पर चश्मा लगाकर एहसास ने जब इस फिल्म के लिए लड़के का रूप धरा तो लोग उन्हें रियल लाइफ में भी लड़का ही समझ बैठे। हालांकि, अब इस फिल्म की रिलीज को 18 साल हो चुके हैं और एहसास भी एक खूबसूरत हसीना बनकर लाखों दिलों पर राज कर रही हैं।
एहसास चन्ना के लाखों में हैं फॉलोअर
इंस्टाग्राम पर भी एहसास चन्ना की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर एहसास चन्ना को 3.7 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एहसास भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी खूबसूरत और ग्लैमसर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें देखकर ये अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि ये वही माय फ्रेंड गणेशा की आशू हैं, जिन्होंने लड़का बनकर दर्शकों के दिल जीत लिए थे।
एहसास चन्ना अब क्या कर रही हैं?
एहसास चन्ना काफी कम उम्र से मनोरंजन जगत में एक्टिव हैं। अब तक वह कई फिल्मों, सीरीज, टीवी शोज और विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो एहसास चन्ना लगातार दर्शकों के बीच छाई हुई हैं। उनके फिल्मी करियर की बात की जाए तो वह आखिरी बार 2017 में रिलीज हुई ‘रुख’ के बाद किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं लेकिन लगातार वेब सीरीज कर रही हैं। एहसास की अपकमिंग सीरीज ‘हाफ सीए’ है, जो अमेजन एमएक्स प्लेयर पर 27 अगस्त से स्ट्रीम होगी। इससे पहले वह ‘मिस मैच्ड’ और’सिस्टर्स’ जैसे शोज में भी नजर आईं और खूब सुर्खियां बटोरीं।