
राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों बिहार में है। बिहार में राहुल गांधी और इंडिया गंठबंधन के दलों द्वारा वोट अधिकार यात्रा निकाली जा रही है। इस बीच राहुल गांधी तमाम लोगों से मिल रहे हैं। ऐसे में राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, ‘यात्रा, वोट चोरी और गांधी जी – गठबंधन के साथियों के साथ गरमा-गरम चाय-पकौड़ों पर उतनी ही दिलचस्प राजनीतिक चर्चा हुई।’ इस वीडियो में राहुल गांधी के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव भी दिखाई दे रहे हैं। साथ ही कुछ और लोग दोनों नेताओं के साथ बैठे हुए हैं।
राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो
वीडियो की शुरुआत में तेजस्वी यादव कहते हैं कि जो मोदी जी कह रहे हैं वही चुनाव आयोग कर रहा है। राहुल गांधी कहते हैं कि आरएसएस की आदत है निजी तौर पर हमला करना। वो गांधी जी के साथ भी ऐसा करते हैं। एक बुजुर्ग ने इस दौरान कहा कि पहले गर्मजोशी तरीके से डिबेट होते थे, लेकिन निजी तौर पर कोई हमला नहीं करता था। इसके बाद राहुल गांधी कहते हैं कि लोगों को पता नहीं है, लेकिन आरएसएस ने गांधी जी को कितनी गाली दी, उन्हें कितना अपमानित किया। कितना झूठ बोला उनके बारे में, ये उनका तरीका है।
तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘इन्होंने कर्पूरी ठाकुर को भी गंदी-गंदी गालियां दी हैं। लेकिन फिर इन्हें कर्पूरी जी को भारत रत्न देना पड़ा।’ तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जब चुनाव के बाद हम जाते थे तो लोग कहते हैं कि वोट दिया और कहां चला गया पता ही नहीं चल रहा है। अब जब सबूतों के साथ ये बातें रखी जा रही हैं लोगों को लग रहा है कि वोटों की चोरी हो रही है। चुनाव आयोग का जो रवैया है। लोगों के पास ये मैसेज पहुंच गया है कि दोनों मिले हुए हैं। जो मोदी जी कह रहे हैं इलेक्शन कमीशन वही कर रहा है।