
संजू सैमसन
Sanju Samson: एशिया कप से पहले संजू सैमसन ने विराट रुख अख्तियार किया हुआ है। पिछले ही मैच में ताबड़तोड़ सैकड़ा ठोकने के बाद अब एक बार फिर संजू ने आक्रामक पारी खेली, जिसमें उन्होंने चौके और छक्कों की झड़ी सी लगा दी। हालांकि वे अपना शतक पूरा करने से चूक गए। अब जब टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव एशिया कप के लिए प्लेइंग इलेवन बनाएंगे तो संजू को इग्नोर तो बिल्कुल भी नहीं कर पाएंगे।
केरला प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं संजू सैमसन
संजू सैमसन इस वक्त केरला क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं। संजू इस टूर्नामेंट में कोच्चि ब्लू टाइगर्स की टीम के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। पहले मैच में संजू ने ओपनिंग नहीं की, इसलिए उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आई। दूसरे मैच में फिर से संजू सैमसन छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। इस बार उन्होंने 22 बॉल पर 13 रनों की एक छोटी और धीमी पारी खेली, लेकिन इसके बाद वे तीसरे मैच में ओपनिंग के लिए आए और धमाका कर दिया।
संजू सैमसन ने ठोके 9 छक्के और चार चौके
संजू सैमसन ने इस मैच में 51 बॉल पर 121 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 7 छक्के लगाने का काम किया। उनका स्ट्राइक रेट 237.25 का रहा। इसके बाद मंगलवार को फिर से संजू ने पारी का आगाज किया। इस बार फिर उन्होंने तूफानी पारी खेली। संजू ने केवल 46 बॉल पर 89 रन ठोक दिए। इस बार संजू ने चार चौके और 9 छक्के लगाने का काम किया। इस दफा भले ही संजू ने अपना शतक पूरा न कर पाया हो, लेकिन एशिया कप में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के लिए अपना दावा जरूर ठोक दिया है।
एशिया कप में भी चुने गए हैं संजू सैमसन
एशिया कप की टीम इंडिया में तीन ओपनर्स चुने गए हैं। इसमें अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के अलावा शुभम गिल भी हैं। अभी तक माना यही जा रहा है कि अभिषेक के साथ गिल पारी का आगाज करेंगे। संजू सैमसन या तो नीचे के क्रम में खेलेंगे, नहीं तो वे प्लेइंग इलेवन से बाहर ही रहेंगे। लेकिन अब जिस तरह की बल्लेबाजी संजू कर रहे हैं, उससे नहीं लगता कि कप्तान सूर्यकुमार यादव संजू को बाहर बिठाने की गलती करेंगे। कुल मिलाकर सूर्या प्लेइंग इलेवन को लेकर फंस जरूर गए हैं।