सिनेमाघरों में होगा बड़ा धमाका, इस हफ्ते रिलीज होंगी ये 9 धांसू फिल्में, नोट कर लें डेट


Upcoming South Movies- India TV Hindi
Image Source : INSTA/@MOHANLAL, @KALYANIPRIYADARSHAN
ह्रदयपूर्वम और लोक 1

साउथ सिनेमा की फिल्में हर साल की तरह सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इतना ही नहीं कुछ कम बजट की मूवी ने तो शानदार कलेक्शन भी किया है। अब सितंबर महीना आने के पहले अगस्त के आखिरी हफ्ते में कई फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं, जिनमें ओणम के मौसम में रिलीज होने वाली कुछ मलयालम फिल्में भी शामिल हैं। इनमें से कुछ मोस्ट अवेटेड फिल्में भी दस्तक देने वाली है।

हृदयपूर्वम (28 अगस्त, 2025)

‘हृदयपूर्वम’ एक अपकमिंग मलयालम भाषा की फिल्म है, जिसमें मोहनलाल लीड रोल में हैं। ‘थुडारम’ की अपार सफलता के बाद अब सुपरस्टार मोहनलाल अपनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, जिसका निर्देशन अनुभवी फिल्म निर्माता सत्यन एंथिकड ने किया है।

त्रिभणधारी बर्बरीक (29 अगस्त, 2025)
यह एक पौराणिक कथा से प्रेरित सस्पेंस थ्रिलर है जो घटोत्कच के पुत्र और भीम के पौत्र बर्बरीक की पौराणिक कथा पर आधारित है। सत्यराज राज और वशिष्ठ एन सिम्हा अभिनीत मोहन श्रीवत्स द्वारा निर्देशित यह फिल्म इसी हफ्ते रिलीज होने वाली है।

उसिरु (29 अगस्त, 2025)
कन्नड़ भाषा की ये सस्पेंस थ्रिलर फिल्म इसी हफ्ते दस्तक देने वाली है, जिसमें तिलक मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म एक परेशान पुलिसवाले की कहानी है जो अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश में अपने भीतर के शैतानों से जूझ रहा है।

ओडुम कुथिरा चादुम कुथिरा (29 अगस्त, 2025)
ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें फहाद फासिल और कल्याणी प्रियदर्शन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एबी के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक खुशमिजाज दूल्हा है, जिसकी जिंदगी तब पलट जाती है जब वह अपनी ही शादी में खड़ा हो जाता है। बाद में उसकी मुलाकात निधि नाम की एक संकोची महिला से होती है और वह धीरे-धीरे उसके प्यार में पड़ जाता है, लेकिन उसकी पूर्व प्रेमिका वापस लौट आती है।

कुट्ट्रम पुधिथु (29 अगस्त, 2025)
कधीरेसन नाम के एक अशांत आत्मा की कहानी है जो एक फूड डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करता है। एसीपी सत्य की बेटी प्रीति की हत्या के आरोप में उसे सजा दी जाता है, लेकिन प्रीति पांच दिन बाद ही जीवित हो जाती है।

अर्जुन चक्रवर्ती: एक गुमनाम चैंपियन की यात्रा (29 अगस्त, 2025)
विक्रांत रुद्र द्वारा निर्देशित यह एक तेलुगु भाषा की जीवनी पर आधारित खेल ड्रामा है। इस फिल्म में विजय राम राजू मुख्य भूमिका में हैं। 1970-80 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म एक गुमनाम कबड्डी दिग्गज की सच्ची कहानी बयां करती है, जिसने साधारण गांव से उठकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई।

मैंने प्यार किया (29 अगस्त, 2025)
इस साल की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक एक्शन कॉमेडी है, जिसमें ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट फेम हृदु हारून और कन्नप्पा की प्रीति मुखुंधन मुख्य भूमिकाओं में हैं। कहानी आर्यन की है जो निधि की तलाश में मदुरै के मध्य तक जाता है, लेकिन रास्ते में उसे खतरनाक खतरों का सामना करना पड़ता है।

सोट्टा सोट्टा नानायुथु (29 अगस्त, 2025)
ये भी एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है जो राजा नाम के एक अमीर युवक की कहानी है जो अपने गंजेपन को लेकर परेशान है। वह प्रिया से प्यार करने लगता है, लेकिन उसका आत्म-संदेह उनकी खुशियों के लिए खतरा बन जाता है।

लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा (29 अगस्त, 2025)
अगर आपको एक्शन से भरपूर फिल्में देखना पसंद है तो ये फिल्म देख सकते हैं। इस काल्पनिक साहसिक मलयालम फिल्म है, जिसमें कल्याणी प्रियदर्शन और नासलेन मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में चंद्रा एक 28 साल की रहस्यमयी महिला जो बेंगलुरु आती है और एक कैफे में रात की पाली में काम करना शुरू कर देती है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *