
बिग बॉस 19 नॉमिनेशन
‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत 24 अगस्त को बड़ी धूमधाम से हुई थी और अब तक दो एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं जो बहुत ही शानदार थे। पिछला सीजन दर्शकों को जहां बोरिंग और घिसा-पिटा लगा था। वहीं, इस बार नए कंटेस्टेंट्स जुड़कर पुराने बिग बॉस जैसा माहौल दे रहे हैं। इस शो के सारे सदस्य एक-दूसरे को जमकर टक्कर दे रहे हैं, लेकिन बिग बॉस के गेम के सामने किसी की नहीं चल पा रही है। पहले दिन सीक्रेट रूम के द्वार खुल गए, जहां कश्मीर की एक्ट्रेस और शांति कार्यकर्ता फरहाना भट्ट घर से बाहर हो गईं और अलग कमरे में रहने लगीं। वहीं, दूसरे दिन ‘बिग बॉस 19’ के प्रतियोगियों ने 8 प्रतियोगियों को वोट देकर एलिमिनेशन जोन में भेज दिया।
बिग बॉस 19 फर्स्ट वीक एलिमिनेशन
भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी और घर की सबसे चर्चित सदस्यों में से एक, स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल सबसे पहले खतरे के दायरे में पहुंचीं। इन दोनों महिलाओं को एलिमिनेशन के लिए सबसे ज्यादा वोट मिले। इसके बाद टीवी एक्टर गौरव खन्ना, जीशान कादरी और अभिषेक बजाज हैं। मिस दिवा यूनिवर्स 2018 नेहल चुडासमा, स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे और पोलिश एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक को एलिमिनेशन के लिए सबसे कम लेकिन ठीक-ठाक वोट मिले और इसलिए ये आठ प्रतियोगी पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है।
अपने पसंदीदा प्रतियोगी को कैसे वोट करें?
सबसे पहले आपको JioHotstar का सब्सक्राइब लेने होगा और फिर अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके ऐप खोलें। बाद में ‘बिग बॉस 19’ देखें। स्क्रीन पर दिखाई देने वाले शो पर क्लिक करें, फिर ‘अभी वोट करें’ विकल्प चुनने के लिए नीचे स्क्रॉल करें। वहां, जाकर आप वोट कर सकते हैं।
बिग बॉस 19 कब और कहां दखें
‘बिग बॉस 19’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रात 9:00 बजे और कलर्स टीवी चैनल पर रात 10:30 बजे देखा जा सकता है। वीकेंड का वार एपिसोड दोनों प्लेटफॉर्म पर रात 9:00 बजे प्रसारित होंगे। बता दें कि इस बार प्रीमियर नाइट पर ‘बिग बॉस 19’ के घर में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर कौन आएगा।