
राजस्थान में बारिश और बाढ़
राजस्थान में मानसून एक्टिव है और इस वजह से प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। रेगिस्तान कहा जाने वाला राजस्थान आज बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं। राजस्थान की सूखी रहने वाली नदियां अभी उफान पर हैं। लगातार हो रही बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगहों पर सड़कों पर भी पानी भर गया है तो कहीं सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।
देखें वीडियो
बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
राजस्थान में बारिश ने पिछले 69 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि पिछले साल 2024 में मानसून के दौरान राजस्थान में औसत से 156 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई थी और इस साल 2025 के जुलाई तक 177 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है और अभी अगस्त में भी लगातार बारिश जारी है। बारिश की वजह से राजस्थान के 18 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं और राज्य के 22 जिले बारिश और बाढ़ से प्रभावित हैं।
स्कूल किए गए बंद, परीक्षाएं स्थगित
बारिश की वजह से कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है वहीं कोटा यूनिवर्सिटी ने 26 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित कर दी। वहीं, जिला प्रशासन ने आठ जिलों में मंगलवार की स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। जिला कलेक्टरों ने जयपुर, अलवर, दौसा, नागौर, उदयपुर और डीडवाना-कुचामन में स्कूलों में 26 अगस्त की छुट्टी घोषित की है। जबकि टोंक और बूंदी जिले में 26-27 अगस्त तक अवकाश रहेगा। इन सभी जिलों में सरकारी स्कूल के एलकेजी से 12 वीं के विद्यार्थियों व आगंनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा।