अमाल मलिक ने बिग बॉस 19 में ली एंट्री, भाई अरमान मलिक ने किया रिएक्ट- ‘कुछ मस्ती करके वापस आ जाएंगे’


Armaan Malik- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ARMAANMALIK/@AMAAL_MALLIK
अरमान मलिक, अमाल मलिक।

बिग बॉस टीवी इंडस्ट्री का सबसे चर्चित रियेलिटी शो है, जिसके 19वें सीजन का आगाज हो गया है। शो में 16 सेलिब्रिटीज ने एंट्री ली है, जिनमें से एक नाम म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिका का भी है। अमाल मलिक पिछले दिनों परिवार से अपने तनाव को लेकर चर्चा में थे और अब उन्होंने बिग बॉस हाउस में एंट्री लेकर फैंस को हैरान कर दिया है। उनके इस फैसले पर अब उनके भाई अरमान मलिक ने भी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में अरमान मलिक से एक फैन ने X पर सवाल किया कि क्या वह अमाल मलिक के फैसले का समर्थन करते हैं? जिस पर अरमान ने रिएक्शन दिया है।

अमाल मलिक की बिग बॉस में एंट्री पर अरमान मलिक का रिएक्शन

यूजर ने अरमान मलिक से अमाल मलिक के बिग बॉस 19 में शामिल होने को लेकर सवाल किया, जिसके जवबा में उन्होंने लिखा- ‘जाहिर है, मैं इसके पक्ष में कभी नहीं था, लेकिन अब अमाल भाई साहब को कौन समझाए। खैर, बोर्डिंग स्कूल समझकर कुछ दिन मस्ती करके आ जाएंगे वापस। बहुत गाने पेंडिंग हैं।’ एक अन्य ने पूछा – ‘आप बिग बॉस देख रहे हो?’ जवाब में अरमान ने लिखा- ‘सिर्फ ये देखने के लिए कि अब अमाल क्या मस्ती करने वाले हैं।’

अरमान ने री-पोस्ट किया अमाल का पोस्ट

इससे पहले भी अरमान मलिक ने भाई अमाल के सपोर्ट में अमाल का एक पोस्ट री-पोस्ट किया था, जिस पर लिखा था – ‘जीत के आना शेर खान।’ दूसरी तरफ बिग बॉस हाउस में अमाल मलिक मस्ती करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उनके कुछ प्रोमो वीडियो सामने आए, जिसमें उन्हें आवेज दरबार की टांग खींचते देखा गया। उनका ये मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं एक वीडियो में वह परिवार के साथ अपने टकराव के बारे में भी बात करते दिखे।

अमाल ने बताया, क्यों तोड़ा था परिवार से रिश्ता?

पहले ही एपिसोड में अमाल मलिक अपने उस वायरल सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में बात करते दिखे, जिसमें उन्होंने ऐलान किया था कि वह परिवार के साथ अपने सारे नाते तोड़ रहे हैं। इसके बारे में बात करते हुए अमाल ने कहा- ‘मैंने एक पोस्ट डाली थी, इंटरनेट पर बहुत ज्यादा वायरल हो गया था। मैं डिप्रेसन में था और उसी डिप्रेशन में अपनी फैमिली से रिश्ता तोड़ दिया था। शायद इसीलिए इन्होंने यहां बुला लिया। बहुत न्यूज हो गए थे। एक आइडेंटिटी क्राइसिस महसूस होने लग गई थी। गाने सब मैं बना रहा था और कोई मुझे पूछता नहीं था। अपना छोटा (अरमान मलिक) तो अपने बेटे जैसा है, उससे कोई ऐसी फीलिंग नहीं है। मुझे अरमान ने ये फील भी नहीं करवाया कि मैं स्टार हूं और तू नहीं।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *