‘आपका व्यक्तित्व इतना बड़ा है…’ जानें फिजी के PM राबुका ने अमेरिकी टैरिफ विवाद पर पीएम मोदी से और क्या कहा?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (R) फिजी के प्रधानमंत्री सितवेनी लिगामामादा राबुका (L)- India TV Hindi
Image Source : X @NARENDRAMODI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (R) फिजी के प्रधानमंत्री सितवेनी लिगामामादा राबुका (L)

US Tariff Row: अमेरिका की ओर से भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने को लेकर बड़ी बात कही है। फिजी के प्रधानमंत्री सितवेनी लिगामामादा राबुका ने कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि हो सकता है कोई व्यक्ति “आपसे बहुत खुश नहीं है लेकिन आपका व्यक्तित्व इतना बड़ा है कि उन असहज स्थितियों को झेल सकते हैं।” राबुका ने यहां सप्रू हाउस में भारतीय वैश्विक परिषद (ICWA) की ओर से आयोजित ‘शांति का महासागर’ विषय पर व्याख्यान देने के बाद श्रोताओं के साथ बातचीत में मोदी के साथ अपनी वार्ता का ब्यौरा साझा किया। 

पीएम मोदी और राबुका ने की अहम मुद्दों पर चर्चा

फिजी के प्रधानमंत्री रविवार को तीन दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे था। पीएम राबुका की यात्रा का उद्देश्य समुद्री सुरक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य, डिजिटल प्रौद्योगिकी और क्षमता निर्माण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भारत के साथ फिजी के संबंधों को मजबूत करना है। भारत और फिजी ने सोमवार को रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक कार्ययोजना तैयार की और शांतिपूर्ण एवं समावेशी हिंद-प्रशांत के लिए संयुक्त रूप से काम करने पर सहमति व्यक्त की थी। पीएम मोदी और राबुका ने द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने पर भी अहम चर्चा की है।

‘अमेरिका के राष्ट्रपति से नहीं हुई वार्ता’

ICWA व्याख्यान के बाद, एक श्रोता ने उनसे विभिन्न देशों के नेताओं के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता और ‘शांति का महासागर’ के दृष्टिकोण के बारे में उनसे क्या कहा गया, इसके बारे में पूछा। राबुका ने कहा, “मेरी अमेरिका के राष्ट्रपति से कोई व्यक्तिगत बातचीत नहीं हुई है। मैंने रूस के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक का अनुरोध किया है। मेरी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई है।” उन्होंने कहा, “जब हमने बातचीत की, तो प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी भावनाओं और अवधारणा को दोहराया।” 

राबुका ने पीएम मोदी से क्या कहा?

राबुका ने बिना विस्तार से बताए कहा, “अब, जो कुछ हो रहा है, उसका असर अमेरिका के साथ आपके रिश्तों पर पड़ रहा है। शुल्कों की हालिया घोषणाएं मैंने उनसे (प्रधानमंत्री मोदी से) कहा कि कुछ लोग आपसे बहुत खुश नहीं हैं, लेकिन आपका व्यक्तित्व इतना बड़ा है कि आप उन असहज स्थितियों को झेल सकते हैं।” (भाषा)

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी की चीन यात्रा के क्या हैं मायने? जब राष्ट्रपति जिनपिंग खुद करेंगे स्वागत; जल उठेगा अमेरिका

ट्रंप ने पत्रकारों के सामने अपने ही स्टाफ को लगाई डांट, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप; देखें VIDEO

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *