
आलिया भट्ट।
आलिया भट्ट बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेज में शामिल हैं। एक्ट्रेस की फिल्में पर्दे पर आते ही छा जाती हैं। 10 साल के अपने अभिनय करियर में आलिया भट्ट ने अलग-अलग जोनर की फिल्मों में काम किया और अपना कौशल दिखाया। आखिरी बार ‘जिगरा’ में नजर आई आलिया भट्ट कई फिल्मों की तैयारियों में लगी हुई हैं। इसके साथ ही वो अपनी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रख रही हैं। आलिया भट्ट कभी पिकलबॉल खेलते तो कभी जिम में पसीना बहाते नजर आती हैं। उन्हें अक्सर फिटनेस गियर में स्पॉट किया जाता है। इस बार एक्ट्रेस की तस्वीर उनके फिटनेस ट्रेनर ने साझा की हैं, इसके साथ ही उन्होंने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा की फोटोग्राफी स्किल भी दुनिया को दिखाई है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है।
पोस्ट में दिखा राहा का टैलेंट
सामने आए पोस्ट में दो तस्वीरें नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में आलिया भट्ट को फिटनेस ट्रेनर के कंधे पर हाथ रखे देखा जा सकता है। इस तस्वीर में वो मिरर सेल्फी ले रहे हैं। आलिया भट्ट ने ऑफ व्हाइट डिवाइडर स्कर्ट और टॉप कैरी किया है। वहीं इस कैरोसेल पोस्ट में एक और तस्वीर भी है। इस तस्वीर में आलिया भट्ट जमीन पर लेटकर ट्रेनर के साथ ही एक्सरसाइज करती दिख रही हैं। इस तस्वीर को किसी और ने नहीं बल्कि उनकी क्यूट सी दो साल की बेटी राहा कपूर ने क्लिक किया है। इतनी सी उम्र में ही राहा ने कमाल की फोटोग्राफी स्किल दिखाई है। इस पोस्ट को साझा करते हुए ट्रेनर करण स्वाणे ने लिखा, ‘पहली तस्वीर आलिया भट्ट के साथ, उन्होंने 40 मिनट का पुल सेशन पूरा किया है। राहा की फोटोग्राफी स्किल देखने के लिए स्वाइप करें।’
यहां देखें पोस्ट
कब हुआ था राहा का जन्म?
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की प्रेम कहानी बॉलीवुड की सबसे चर्चित कहानियों में से एक रही है। दोनों की मुलाकात फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता गहराता गया। लंबे समय तक डेटिंग के बाद, 14 अप्रैल 2022 को आलिया और रणबीर ने एक बेहद निजी और पारिवारिक समारोह में मुंबई स्थित रणबीर के घर ‘वास्तु’ में शादी की। इस शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे। आलिया ने अपनी शादी की तस्वीरें खुद सोशल मीडिया पर शेयर कर इस खूबसूरत पल को सबके साथ बांटा। शादी के कुछ महीनों बाद 27 जून 2022 को आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसने फैन्स को बेहद उत्साहित कर दिया। फिर 6 नवंबर 2022 को आलिया और रणबीर एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने।
इन फिल्मों में नजर आएंगी आलिया भट्ट
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही YRF स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आएंगी, जो एक एक्शन-थ्रिलर है और 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। इसके बाद वो संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लन एंड वॉर’ में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ रोमांटिक-ड्रामा करती दिखेंगी, जो मार्च 2026 में रिलीज हो सकती है। इन दोनों ही फिल्मों के अलावा आलिया को फरहान अख्तर की बहुचर्चित रोड ट्रिप फिल्म ‘जी ले जरा’ और मैडॉक फिल्म की चामुंडा से भी जोड़ा जा रहा है। वो ब्रम्हास्त्र 2 का भी हिस्सा हैं। इन सभी प्रोजेक्ट्स में आलिया अलग-अलग शैलियों में अपना अभिनय कौशल दिखाने वाली हैं। उनके पास फिल्मों का लंबा लाइन अप है।
