
अक्षय ओबेरॉय
अक्षय ओबेरॉय ग्लैमर की दुनिया में कोई अनजाना नाम नहीं हैं। इस खूबसूरत अभिनेता ने 2010 में राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म ‘इसी लाइफ में’ से मुख्य भूमिका में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और कई लोकप्रिय फिल्मों में दमदार किरदार निभाए। अक्षय ने ‘पीकू’, ‘फितूर’, ‘कालाकांडी’, ‘लव हॉस्टल’, ‘गैसलाइट’, ‘फाइटर’ जैसी फिल्मों से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कम ही लोग जानते हैं कि अक्षय ओबेरॉय ने 2002 में फिल्म ‘अमेरिकन चाय’ से एक बाल कलाकार के रूप में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। एक और बात ये है कि अक्षय बॉलीवुड सुपरस्टार रहे विवेक ओबेरॉय के चचेरे भाई हैं। लेकिन अपने करियर में उन्होंने कभी अपने भाई के नाम का सहारा नहीं लिया और अपनी दम पर नाम कमाया।
अक्षय ने अपने पैशन के लिए अमेरिका छोड़ा और बॉलीवुड में हीरो बने।
अमेरिका में हुआ था जन्म
अमेरिका के न्यू जर्सी में भारतीय माता-पिता के घर जन्मे अक्षय ने मिडिल और हाई स्कूल की पढ़ाई नेवार्क अकादमी से की। बाद में उन्होंने जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय से थिएटर आर्ट्स और अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। अक्षय ने न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स में भी अभिनय का प्रशिक्षण लिया, जहां उन्होंने अनुभवी अमेरिकी अभिनेता जॉन एलन एस्टिन से प्रशिक्षण लिया। अक्षय ओबेरॉय के पिता कृष्ण ओबेरॉय, दिग्गज अभिनेता सुरेश ओबेरॉय के भाई हैं। इस तरह अक्षय, विवेक ओबेरॉय के चचेरे भाई हैं। हालांकि, अक्षय को विवेक या उनके चाचा सुरेश से कभी कोई करियर सलाह नहीं मिली और उन्होंने हमेशा खुद को एक बाहरी व्यक्ति ही माना। इंडिया डॉट कॉम को दिए एक साक्षात्कार में, अक्षय ने विस्तार से अक्षय ने बताया था, ‘मैं वास्तव में खुद को एक बाहरी व्यक्ति मानता हूं क्योंकि मुझे उनसे कोई मदद नहीं मिली। काश हम और करीब होते। लेकिन लोग, मेरे साथ मजाक करते हैं कि मेरा रिवर्स नेपोटिज्म हुआ है। इसलिए, मेरा सफर एक बाहरी व्यक्ति जैसा ही हो गया।’
55 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
बता दें कि अक्षय ओबेरॉय ने अपने करियर में अब तक 55 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम किया है। ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म फाइटर में दिखे अक्षय ने गैसलाइट, बैग एग, छोटे नवाब, फ्लेश, स्मार्टफोन और करीब 4 दर्जन प्रोजेक्ट्स में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। आईएमडीबी के मुताबिक अक्षय अब 5 फिल्मों में नजर आने वाले हैं इनमें से एक लाल रंग 2 है जो पहली एक और फिल्म का सीक्वल होने वाली है।
