
अमाल मलिक
अमाल मलिक ने 10 साल पहले सलमान खान की फिल्म ‘हीरो’ में 10 साल पहले बतौर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर काम किया था। अब 10 साल बाद अमाल फिर से सलमान खान के शो बिग बॉस-19 में पहुंचे हैं। यहां अमाल मलिक उन 16 कंटेस्टेंट्स में अपना दावा पेश कर रहे हैं जो इस बार ट्रॉफी उठाने के चक्कर में हैं। बीते 24 अगस्त को शुरू हुए बिग बॉस-19 के 3 दिन बीत चुके हैं और अमाल मलिक की भी घर में आवाज गूंज रही है। अमाल मलिक ने यहां जीशान से बात करते हुए अपने परिवार के कुछ अहम किस्सों को भी उजागर किया। जिसमें अमाल ने बताया कि कैसे उनके दादा सरदार मलिक की तत्कालीन सुपरस्टार सिंगर से मिसअंडरस्टेंडिंग हो गई थी। जिसमें बाद उनके घर में फांके पड़ने लगे थे और खाने के भी लाले हुए थे। आइये जानते हैं क्या है पूरी कहानी।
अमाल मलिक ने खोला दुश्मनी का राज
अमाल मलिक बॉलीवुड के सबसे नामी संगीत परिवार में से आते हैं। अमाल के पिता डब्बू मलिक भी एक म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हैं। डब्बू मलिक ने बीआर चोपड़ा की महाभारत में यंग भीष्म का किरदार भी निभाया था। बाद में इसी किरदार को मुकेश खन्ना ने निभाया था। डब्बू मलिक के बड़े भाई अनु मलिक बॉलीवुड के सुपरहिट म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हैं। 90 के दशक में अनु मलिक के संगीत का अनोखा जलवा था। अमाल मलिक के छोटे भाई अरमान मलिक भी बॉलीवुड के हिट सिंगर हैं और अब तक कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं। इतना ही नहीं अमाल मलिक के दादा भी बॉलीवुड में एक म्यूजिक कंपोजर के तौर पर काम करते रहे थे। जिसकी कहानी अमाल ने बिग बॉस-19 के घर में बताई है। अपने को-कंटेस्टेंट से बात करते हुए अमाल बताते हैं, ‘मेरे दादा को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। मेरे घर में खाने के लाले पड़ गए थे। मेरी दादी ने मेरे दादा का हारमोनियम उठाकर बाहर फेक दिया था क्योंकि उन्हें लगता था इसकी वजह से इस घर में खाना नहीं आता। क्योंकि मेरे दादा को दुश्मनी का खामियाजा उठाना पड़ा था। उस दौर की एक ऐसी सिंगर थीं जिनके मन में मेरे दादा सरदार मलिक के खिलाफ मिस अंडरस्टेंडिंग हो गई थी। उन्होंने साफ मना कर दिया था मैं इनके साथ काम नहीं करूंगी और जो भी उनके साथ काम करेगा मैं उसके स्टूडियो में कदम नहीं रखूंगी।’
क्या है अमाल मलिक के दादा की असल कहानी?
अमाल मलिक के दादा यानी अनु मलिक के पिता सरदार मलिक भी बॉलीवुड के म्यूजिक कंपोजर रहे हैं। दर्जनों फिल्मों में अपने संगीत से छाने वाले सरदार मलिक को शोहरत का वो मुकाम नहीं मिला जिसके वे हकदार थे। लेकिन इसके पीछे की कहानी लता मंगेशकर का गुस्सा बताया जाता है। उस दौर की कुछ रिपोर्ट्स में ये भी किस्से मिलते हैं कि सरदार मलिक का करियर लता मंगेशकर और साहिर के गुस्से में पिस गया था। सरदार मलिक को एक दौर ऐसा भी देखना पड़ा जब उनके साथ कोई काम करने को तैयार नहीं था। हालांकि उनके बेटे अनु मलिक ने आगे चलकर संगीत की दुनिया में अपना खूब नाम कमाया। अब अमाल मलिक भी बिग बॉस-19 के घर में अपनी चमक बिखेरने के लिए तैयार हैं।