ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर को हुई कैंसर की बीमारी, खुद बताई पूरी बात


michael clarke- India TV Hindi
Image Source : GETTY
माइकल क्लार्क

Michael Clarke Skin Cancer: क्रिकेट की दुनिया में ​ऑस्ट्रेलिया का अपना एक अलग ही रुतबा रहा है और अभी भी है। पिछले कुछ साल की बात की जाए तो वहां कोई भी खिलाड़ी बिना कोई आईसीसी खिताब जीते रिटायर ही नहीं होता है। इन्हीं में से एक हैं माइकल क्लार्क। जिन्होंने साल 2015 में अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वनडे विश्व कप का खिताब जिताया था। हालांकि इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का महान क्रिकेटर एक बड़ी बीमारी से ​ग्रसित हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर की है। 

माइकल क्लार्क को हुआ है स्किन कैंसर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान माइकल क्लार्क को स्किन यानी त्वचा कैंसर का पता चला है। क्लार्क ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस दौरान उनका कहना है कि सभी लोग नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहें। उन्होंने कहा है कि त्वचा कैंसर एक बड़ी ​बीमारी है, खासकर ऑस्ट्रेलिया में तो ऐसा ही है। उन्होंने बताया कि उनकी नाक से एक और कैंसर निकाला गया है। उन्होंने समझाइश दी है कि रोकथाम इलाज से बेहतर है। इस मामले में शुरुआती पहचान काफी जरूरी है। 

क्लार्क का वनडे और टेस्ट ​करियर ऐसा रहा है

माइकल क्लार्क ने अपने करियर के दौरान कुल 115 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 198 पारियों में उनके नाम 8643 रन दर्ज हैं। क्लार्क ने 28 शतक और 27 अर्धशतक अपने करियर में लगाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक भी लगाया है। इसके अलावा अगर बात वनडे की करें तो वहां उन्होंने 245 मुकाबले खेलकर 7981 रन बनाने का काम किया है। वनडे में क्लार्क ने आठ शतक और 58 अर्धशतक लगाए हैं। 

टी20 में भी दिखा है क्लार्क का जलवा

माइकल क्लार्क ने टी20 इंटरनेशनल मैच ज्यादा तो नहीं खेले हैं, लेकिन फिर भी वहां उनका काफी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है। उन्होंने 34 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 488 रन बनाए हैं। यहां वे शतक तो कोई नहीं लगा पाए, लेकिन एक अर्धशतक जरूर उन्होंने लगाने में कामयाबी हासिल की है। इतना ही नहीं क्लार्क के डोमेस्टिक क्रिकेट के भी आंकड़े काफी शानदार हैं। उन्होंने दो आईसीसी वर्ल्ड कप जीते हैं। एक बार तो वे कप्तान थे, वहीं इससे पहले उन्होंने साल 2007 में खिलाड़ी के तौर पर विश्व कप जीता था। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *