करीना कपूर ने दिखाई गणेश चतुर्थी की झलक, भक्ति में डूबा जेह, बप्पा की क्यूट मूर्ती जीत रही दिल


kareena kapoor, ganesh chaturthi- India TV Hindi
Image Source : @KAREENAKAPOORKHAN/INSTAGRAM
करीना कपूर और जेह।

बॉलीवुड की बेगम करीना कपूर खान, जिनका दिल अब भी एक सच्ची मुंबईकर की तरह धड़कता है उन्होंने इस गणेश चतुर्थी पर अपने फैंस को एक खास झलक दिखाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने छोटे बेटे जेह अली खान की कुछ मनमोहक तस्वीरें साझा कीं, जिसमें नन्हा जेह बेहद मासूमियत से घर में विराजे गणपति बप्पा की पूजा करता नजर आ रहा है। करीना कपूर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर लोगों के प्यार भरे रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं।

करीना ने लिखा भावुक पोस्ट

इन दिल को छू लेने वाली तस्वीरों के साथ करीना ने एक भावुक कैप्शन लिखा, ‘मुझे याद है, बचपन में आरके परिवार के गणपति हमेशा खास होते थे, ठीक वैसे ही जैसे हम सभी त्योहार मनाते थे… अब, मेरे बच्चे भी इसका बेसब्री से इंतज़ार करते हैं… गणपति बप्पा मोरया! हम सभी पर हमेशा प्यार और शांति बनी रहे।’ दरअसल करीना कपूर ने दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। एक तस्वीर में हैंड मेड ऑर्गेनिक बप्पा की क्यूट मूर्ती दिख रही है, जिसके आहे काले रंगे से जेह का नाम लिखा है। वहीं दूसरी तस्वीर में जेह खुद बप्पा के आगे हाथ जोड़े दिख रहे हैं।

यहां देखें पोस्ट

कपूर फैमिली में सालों से मनाया जाता है गणेश उत्सव

करीना की पोस्ट न सिर्फ उनके बच्चों की परवरिश की झलक देती है, बल्कि कपूर खानदान की गौरवशाली विरासत को भी बयां करती है। 70-80 के दशक में जब आरके स्टूडियो में गणपति उत्सव मनाया जाता था तो वह पूरे देश में चर्चा का विषय होता था। राज कपूर, शम्मी कपूर, शशि कपूर, ऋषि कपूर और रणधीर कपूर पूरे परिवार के साथ इस पर्व को धूमधाम से मनाते थे। उस समय छोटी सी करीना, उनकी बहन करिश्मा कपूर, कजिन रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी इस पारिवारिक उत्सव में चहकते थे।

करीना मानती हर धर्म

अब वही परंपरा करीना अपने बेटों तैमूर और जेह के साथ निभा रही हैं। हालांकि एक समय करीना को एक पंजाबी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद मुस्लिम अभिनेता सैफ अली खान से शादी करने पर खूब आलोचनाएं झेलनी पड़ी थीं। लेकिन समय के साथ उन्होंने यह साबित कर दिया कि उनका परिवार प्यार, समरसता और धार्मिक सौहार्द का प्रतीक है। सैफ और करीना ने अपने बच्चों की परवरिश में किसी एक धर्म की सीमाएं नहीं बांधी हैं। यह परिवार ईद, क्रिसमस, दिवाली और गणेश चतुर्थी जैसे सभी त्योहारों को समान उत्साह और सम्मान के साथ मनाता है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *