गणेश चतुर्थी पर मैचिंग आउटफिट में साथ आए गोविंदा-सुनीता, तलाक की अफवाहों के बीच बोले- अगर कुछ हुआ होता तो…


govinda sunita ahuja- India TV Hindi
Image Source : VIRAL BHAYANI
गोविंदा और सुनीता आहूजा।

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए थे। फरवरी 2025 से ही ऐसी अफवाहें सामने आ रही थीं कि दोनों के बीच रिश्ते में दरार आ चुकी है और बात तलाक तक पहुंच गई है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सुनीता ने गोविंदा पर दूसरी महिलाओं के साथ संबंध रखने के गंभीर आरोप लगाते हुए बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की है। हालांकि गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने इन दावों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा था कि कोर्ट में ऐसा कोई मामला लंबित नहीं है और सबकुछ सुलझ चुका है। उन्होंने इसे महज पुरानी बातों को हवा देने की कोशिश बताया था।

सुनीता ने तलाक पर कही ये बात

इन तमाम अफवाहों के बीच गोविंदा और सुनीता आहूजा गणेश चतुर्थी 2025 के शुभ अवसर पर एक साथ नजर आए और अपने बीच की कथित दरार को सार्वजनिक रूप से खारिज कर दिया। मुंबई स्थित अपने घर पर गणपति बप्पा की पूजा करते समय दोनों की जोड़ी ने साफ संदेश दिया कि उनका रिश्ता मजबूत है और तलाक की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। इस खास मौके पर जब एक पपाराजी ने तलाक की अफवाहों को लेकर सवाल पूछा तो सुनीता ने बड़ी ही सहजता और दृढ़ता से जवाब देते हुए कहा, ‘कॉन्ट्रोवर्सी सुनने आए हो या गणपति के दर्शन करने? कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगर कुछ हुआ होता, तो आज हम इतने करीब न होते। हमारे बीच कोई दूरी नहीं है। हमें कोई अलग नहीं कर सकता, चाहे ऊपर से भगवान ही क्यों न आ जाए। मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है, किसी और का नहीं। जब तक हम खुद कुछ न कहें, कृपया ऐसी बातें न फैलाएं।’

गोविंदा ने भी रखा अपना पक्ष

गोविंदा भी इस मौके पर शांत और भावुक अंदाज में दिखे। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘इससे विशेष कृपा कुछ नहीं हो सकती। जो बाधाएं और विष निकलते हैं, वही इस पर्व की ताकत है। हम सब समाज के साथ मिलकर प्रार्थना करते हैं कि सबका जीवन सुखमय रहे। मैं खासतौर पर चाहूंगा कि आप सब लोग हमारे बच्चों यश और टीना के लिए प्रार्थना करें। वो अपने करियर में सफल हों। मुझसे कई गुना आगे निकलें। लोग हैरान हों कि गोविंदा के बच्चे बिना किसी सपोर्ट के इतने आगे बढ़ गए।’

यहां देखें वीडियो

सामने आ रही थीं ऐसी-ऐसी बातें

हालांकि, यह भी सच है कि पिछले कुछ महीनों में गोविंदा और सुनीता एक साथ सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए थे। बताया जाता है कि नवंबर 2024 में सुनीता ने कोर्ट में केस दाखिल किया था, लेकिन गोविंदा ने किसी भी सुनवाई में हिस्सा नहीं लिया। उनके वकील के मुताबिक अभिनेता इस रिश्ते को खत्म नहीं करना चाहते थे, इसीलिए कोर्ट की प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए। एक करीबी सूत्र ने बताया कि दोनों के बीच अकसर तीखी बहसें होती थीं और गोविंदा गुस्से में अपने दूसरे घर चले जाते थे। लेकिन जब हालात सामान्य होते तो वह वापस आ जाते। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके रिश्ते में उतार-चढ़ाव जरूर हैं, लेकिन अब भी उनका बंधन मजबूत है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *