
सांकेतिक तस्वीर
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बुधवार को भी भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने 27 अगस्त के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, प्रदेश के सभी जिलों में आज गरज के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं, बस्तर संभाग में भारी बारिश से बाढ़ आ गई है।
बस्तर संभाग में बाढ़, 68 से अधिक सुरक्षित बाहर निकाले गए
बस्तर संभाग में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सीनियर अधिकारियों से मंगलवार को फोन पर बात की। मुख्यमंत्री साय ने जापान से बस्तर संभाग के अधिकारियों से बातचीत कर राहत बचाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हेलीकॉप्टर और नाव से ग्रामीणों का रेस्क्यू किया जा रहा है। बीते 24 घंटे में 68 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकला गया।
सीएम ने हाई अलर्ट पर रहने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि बस्तर में बाढ़ की जानकारी मिलने पर मैंने राजस्व सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले व बस्तर संभागायुक्त डोमन सिंह से दूरभाष पर चर्चा की और राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में जानकारी ली। राजस्व सचिव ने बताया कि राहत और बचाव कार्य पूरी तत्परता से चल रहे है और अब तक 68 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। प्रशासन, SDRF व पुलिस बल सराहनीय कार्य कर रहे हैं। जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मैंने प्रशासनिक अधिकारियों और एसडीआरएफ को हाई अलर्ट पर रहने और आवश्यकता अनुरूप प्रभावितों को सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
नाले में बहने से तीन बच्चों समेत चार की मौत
वहीं, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नाले में डूबने से तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बेलगहना पुलिस चौकी के अंतर्गत भनवारटंक स्थित मरहीमाता मंदिर दर्शन करने गए तीन बच्चों समेत चार लोगों की नाले में बहने से मौत हो गयी। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में दो बलौदाबाजार-भाटापारा जिले तथा दो बिलासपुर जिले के हैं। तीनों बच्चों के शव कल सोमवार रात को बरामद कर लिए गए तथा चौथे व्यक्ति का शव मंगलवार की सुबह बरामद किया गया।
(भाषा इनपुट के साथ)