मंदिर में पूजा कर रहीं दो महिलाओं पर धारदार चाकू से हमला, रेत दिया गला; मचा हड़कंप


दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बिहार के बेगूसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां तीज व्रत की पूजा कर रही दो महिलाओं पर एक बेखौफ बदमाश ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना नावकोठी गोदाम टोला के पुरानी ठाकुरबारी वार्ड नंबर-6 की है। घायल महिलाओं की पहचान 30 वर्षीय खुशबू कुमारी और 25 वर्षीय शोभा देवी के रूप में हुई है। ये दोनों पड़ोसी हैं और घटना के समय रात में मोहल्ले के मंदिर में तीज की पूजा के बाद जागरण कर रही थीं।

जब दोनों महिलाएं मंदिर में थीं

रात के समय जब दोनों महिलाएं मंदिर में थीं, तभी एक युवक हाथ में तेज धारदार चाकू लेकर आया और पीछे से खुशबू कुमारी का गला रेत दिया। जब पास बैठी शोभा देवी उन्हें बचाने आईं, तो हमलावर ने उनका भी गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया। शोभा देवी के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और आस-पास के लोग इकट्ठा हुए और तुरंत दोनों को सदर अस्पताल ले गए।

हमले के पीछे की क्या है वजह?

हालांकि, अभी तक हमले का सही कारण साफ नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस को एक पुराने प्रेम प्रसंग का शक है। बताया जा रहा है कि टुबुल महतो की पत्नी खुशबू कुमारी के देवर ने करीब एक साल पहले गांव की ही एक महिला को भगाकर शादी कर ली थी। इस घटना से महिला के परिवार में काफी गुस्सा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी गुस्से के चलते महिला के परिवार के किसी लड़के ने इस हमले को अंजाम दिया है।

नावकोठी थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने बताया कि लिखित आवेदन नहीं मिला है।

(रिपोर्ट- संतोष श्रीवास्तव)

ये भी पढ़ें- 

“चोरी नहीं चलने दूंगा… तू है सबसे बड़ा चोर”, जब कलेक्टर को मुक्का दिखाते भिड़ गए विधायक; देखें VIDEO

VIDEO: दुबई से यूनिक कोड मंगाकर लग्जरी गाड़ियों की करते थे चोरी, 100 KM पीछा कर पुलिस ने पकड़ा सरगना





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *